Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. शाओमी ने चीन के बाजार में लॉन्‍च कर दिया Mi 6X स्‍मार्टफोन, जानिए कीमत और स्‍पेसिफिकेशंस

शाओमी ने चीन के बाजार में लॉन्‍च कर दिया Mi 6X स्‍मार्टफोन, जानिए कीमत और स्‍पेसिफिकेशंस

चीन की दिग्‍गज स्‍मार्टफोन कंपनी के लेटेस्‍ट फोन Mi 6X का इंतजार अब खत्‍म हो गया है। कंपनी ने यह फोन आज लॉन्‍च कर दिया। आपको बता दें कि कंपनी ने इस फोन को चीन के बाजार में लॉन्‍च किया है।

Written by: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: April 25, 2018 15:54 IST
xiaomi- India TV Paisa

xiaomi

नई दिल्‍ली। चीन की दिग्‍गज स्‍मार्टफोन कंपनी शाओमी के लेटेस्‍ट फोन Mi 6X का इंतजार अब खत्‍म हो गया है। कंपनी ने यह फोन आज लॉन्‍च कर दिया। आपको बता दें कि कंपनी ने इस फोन को चीन के बाजार में लॉन्‍च किया है। शाओमी ने Mi 6X केा तीन वेरिएंट में पेश किया है। इसमें पहला है 4जीबी रैम और 64 जीबी इनबिल्‍ट मैमोरी वाला वेरिएंट, जिसकी कीमत 1599 युआन रखी गई है। भारतीय मुद्रा में यह कीमत करीब 16908 रुपए होगी। वहीं इसका दूसरा वेरिएंट 6 जीबी रैम और 64 जीबी मैमोरी के साथ आता है। इसकी कीमत 1799 युआन है। भारतीय मुद्रा में ये कीमत 19,203 रुपए होगी।

शाओमी Mi 6X  का तीसरा वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी  इंटरनल स्टोरेज क्षमता वाला है। इसकी कीमत 1999 युआन है। यानि भारत में यह कीमत करीब 21,138 रुपए होगी। ये स्मार्टफोन पांच कलर ऑप्शंस के साथ हैं जिनमें रेड, गोल्ड, रोज गोल्ड, ब्लू और ब्लैक शामिल हैं। कंपनी ने इसे 5 आकर्षक रंगों में पेश किया है।

फोन के स्‍पेसिफिकेशं पर गौर करें तो इसमें 5.99 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। जिसका स्क्रीन रिजोल्‍यूशन 2160 × 1080 पिक्सल है। फोन का असपैक्ट रेशियो 18:9 है। इस डिवाइस में क्वालकोम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया गया है। Mi 6X में 3010 एमएएच की बैटरी दी गई है। ये शाओमी  फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ कंपनी के लेटेस्ट एमआईयूआई पर आधारित है। स्मार्टफोन में 3.5 मिमी जैक नहीं दिया गया है। इसकी जगह यूएसबी टाइप –सी पोर्ट दिया गया है। इसमें फोन के बैक साइड पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।  

कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल-कैमरा सैटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है, वहीं सेकेंडरी सेंसर 20 मेगापिक्सल का है। इस स्मार्टफोन में AI इंटीग्रेशन भी दिया गया है जो यूजर्स के फोटोग्राफी एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाता है। सेल्‍फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement