Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Xiaomi ने लॉन्च किया एक और नई टेक्नोलॉजी वाला स्मार्टफोन Mi 5c, जानिए क्या फीचर्स और कीमत

Xiaomi ने लॉन्च किया एक और नई टेक्नोलॉजी वाला स्मार्टफोन Mi 5c, जानिए क्या फीचर्स और कीमत

Xiaomi ने चीन में नया स्मार्टफोन Mi 5c लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन की खासियत यह है कि इसमें कंपनी का पहला इन-हाउस प्रोसेसर Surge S1 लगा हुआ है।

Ankit Tyagi
Published : March 02, 2017 8:25 IST
Xiaomi ने लॉन्च किया एक और नई टेक्नोलॉजी वाला स्मार्टफोन Mi 5c, जानिए क्या फीचर्स और कीमत
Xiaomi ने लॉन्च किया एक और नई टेक्नोलॉजी वाला स्मार्टफोन Mi 5c, जानिए क्या फीचर्स और कीमत

नई दिल्ली। चीन की स्‍मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Xiaomi ने चीन में नया स्मार्टफोन Mi 5c लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन की खासियत यह है कि इसमें कंपनी का पहला इन-हाउस प्रोसेसर Surge S1 लगा हुआ है। सर्ज S1 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है जो 2.2 GHz की अधिकतम फ्रिक्वेंसी पर चलता है।

यह भी पढ़े: Xiaomi ने लॉन्‍च किया 4100 mAh की बैटरी वाला Redmi 4X, कीमत 9,000 रुपए से भी कम

Surge S1 प्रोसेसर पर रन करने वाला पहला स्मार्टफोन

  • Xiaomi Mi 5c कंपनी के Surge S1 प्रोसेसर पर रन करने वाला पहला स्मार्टफोन है।
  • इसमें 5.15 इंच का फुल HD कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले लगा है, जिसका रेजलूशन 1080 x 1920 पिक्सल्स और पिक्सल डेन्सिटी 428ppi है।

हुआ है नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल

  • Mi 5c में इस्तेमाल किया गया Surge S1 SoC कंपनी का पहला ऐसा प्रोसेसर है जिसे उसने खुद डिवेलप किया है।
  • यह ऑक्टा-कोर 64 बिट प्रोसेसर है जो 2.2 GHz की अधिकतम फ्रिक्वेंसी पर रन करता है।
  • इसमें चार ARM Cortex-A53 कोर 2.2GHz पर और चार पावर एफिशंट ARM Cortex-A53 कोर 1.4GHz पर क्लॉक किए गए हैं।

यह भी पढ़ें :मेड इन इंडिया होंगे नोकिया के नए एंड्रॉयड फोन, जून में इन्‍हें किया जाएगा लॉन्‍च

बेहद दमदार है फीचर्स

  • Surge 1 प्रोसेसर के साथ इस स्मार्टफोन में 3GB RAM है।
  • फोन की इंटरनल स्टोरेज 64 GB है।
  • यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित MIUI8 पर रन करता है।
  • कंपनी का दावा है कि इस स्मार्टफोन को जल्द ही ऐंड्रॉयड 7.1 नॉगट का अपडेट भी मिलेगा।

तस्‍वीरों में देखिए 9,000 रुपए से कम कीमत और दमदार बैटरी वाले 4G स्‍मार्टफोन्‍स

Smartphones With 3000 battery under Rs 9000

videocon_krypton3IndiaTV Paisa

Intex-AquaIndiaTV Paisa

Intex-Aqua-Ace-MiniIndiaTV Paisa

Lyf-Water-7 IndiaTV Paisa

Yu-Yureka-SIndiaTV Paisa

12 मेगापिक्सल का है कैमरा 

  • इस स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल का बैक कैमरा लगा है, जिसमें 1.25- माइक्रॉन पिक्सल्स हैं।
  • साथ में LED फ्लैश भी दी गई है। फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल है।

होम बटन के नीचे लगा है फिंगरप्रिंट सेंसर

  • Xiaomi Mi 5c का फिंगरप्रिंट सेंसर इसके होम बटन के नीचे लगा है।
  • कनेक्टिविटी की बात करें तो यह 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी सपॉर्ट करता है।
  • इस ड्यूल सिम स्मार्टफोन में 2860 mAh बैटरी लगाई गई है।

यह भी पढ़ें :Airtel ने देशभर में खत्‍म की रोमिंग, कॉल्‍स, SMS और डाटा के लिए 1 अप्रैल से नहीं देना होगा चार्ज

क्या है कीमत

  • मेटल बॉडी वाले Mi 5c की कीमत 1,499 युआन (करीब 15,600 रुपए) है। यह चीन में 3 मार्च से रोज गोल्ड, गोल्ड और ब्लैक कलर ऑप्शंस में उपलब्ध होगा।
  • इसे चीन से बाहर लॉन्च करने को लेकर कंपनी की योजनाओं की जानकारी नहीं मिल पाई है।
  • इस इवेंट में कंपनी ने Redmi 4x नाम से एक और स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस फोन के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail