नई दिल्ली। चीन की मोबाइल फोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने अपनी पहली स्मार्टवॉच लॉन्च की है। कंपनी ने इस हुआमी के साथ मिलकर बनाया है। श्याओमि अमेजफिट वॉच की कीमत 799 चीनी युआन (करीब 8,100 रुपए) है। यह चीन में खरीदने के लिए उपलब्ध है।
श्याओमि अमेजफिट वॉच में 28 एनएम जीपीएस सेंसर दिया गया है। यह डस्ट और वाटर रेजिस्टेंट है साथ ही आईपी67 सर्टिफिकेशन के साथ आती है। इसमें एक सेरेमिक बेजेल है जो इसे स्क्रैच रेजिस्टेंट भी बनाता है। इस वॉच के साथ एक 22 एनएम बैंड आता है जिसे यूजर बदल भी सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Xiaomi ने 10 कोर के प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया Redmi Note 4
तस्वीरों में देखिए Smartwatches
Wearable Gadget
Apple watch
LG watch
Samsung
MOTO
Sony
MI band
Fitbit Charge HR
GOKI
Jawbone
Fitbit
श्याओमि अमेजफिट वॉच के फीचर्स
- श्याओमि अमेजफिट वॉच में 1.34 इंच का सर्कुलर डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजोल्यूशन 300×300 पिक्सल है।
- इसमें 1.2 GHz का प्रोसेसर और 512 एमबी रैम है।
यह भी पढ़ें- Intex ने लॉन्च की आईरिस्ट प्रो स्मार्टवॉच, कीमत 4,999 रुपए
- श्याओमि स्मार्टवॉच में 4 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज क्षमता है और रियर पैनल पर एक हार्ट रेट सेंसर लगा हुआ है जो लगातार ट्रैकिंग अपडेट रखता है।
- कंपनी ने अली पे (AliPay) सर्विस के लिए मोबाइल पेमेंट सपोर्ट ऑफर के लिए अलीबाबा के साथ साझेदारी की है।
- श्याओमि का कहना है कि अमेजफिट किसी भी एंड्रॉयड डिवाइस के साथ काम करेगी जिसमें एमआई फिट ऐप इंस्टॉल है।
- चीनी कंपनी ने ऐलान किया कि अमेजफिट में 200 एमएएच पावर की बैटरी है। कंपनी दावा करती है कि यह पांच दिन तक की बैटरी लाइफ देगी। वॉच का जीपीएस इनेबल होने पर बैटरी 30 घंटे तक और पीडोमीटर फंक्शन के इस्तेमाल के साथ बैटरी के 11.6 दिन तक चलेगी।