Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Xiaomi ने लॉन्च की अमेजफिट स्मार्टवॉच, कीमत 8,100 रुपए

Xiaomi ने लॉन्च की अमेजफिट स्मार्टवॉच, कीमत 8,100 रुपए

चीन की मोबाइल फोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने अपनी पहली स्मार्टवॉच लॉन्च की है। कंपनी ने इस हुआमी के साथ मिलकर बनाया है। कंपनी ने इसकी कीमत 8,100 रुपए रखी है।

Surbhi Jain
Published on: August 31, 2016 15:59 IST
Xiaomi ने लॉन्च की अमेजफिट स्मार्टवॉच, कीमत 8,100 रुपए- India TV Paisa
Xiaomi ने लॉन्च की अमेजफिट स्मार्टवॉच, कीमत 8,100 रुपए

नई दिल्ली। चीन की मोबाइल फोन निर्माता कंपनी Xiaomi  ने अपनी पहली स्मार्टवॉच लॉन्च की है। कंपनी ने इस हुआमी के साथ मिलकर बनाया है। श्याओमि अमेजफिट वॉच की कीमत 799 चीनी युआन (करीब 8,100 रुपए) है। यह चीन में खरीदने के लिए उपलब्ध है।

श्याओमि अमेजफिट वॉच में 28 एनएम जीपीएस सेंसर दिया गया है। यह डस्ट और वाटर रेजिस्टेंट है साथ ही आईपी67 सर्टिफिकेशन के साथ आती है। इसमें एक सेरेमिक बेजेल है जो इसे स्क्रैच रेजिस्टेंट भी बनाता है। इस वॉच के साथ एक 22 एनएम बैंड आता है जिसे यूजर बदल भी सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Xiaomi ने 10 कोर के प्रोसेसर के साथ लॉन्‍च किया Redmi Note 4

तस्वीरों में देखिए Smartwatches

Wearable Gadget

apple-watchApple watch

lgLG watch

samsungSamsung

motoMOTO

sonySony

miMI band

fitbit-charge-hrFitbit Charge HR

goki-life-bandGOKI

jawbone-up3Jawbone

fitbitFitbit

श्याओमि अमेजफिट वॉच के फीचर्स

  • श्याओमि अमेजफिट वॉच में 1.34 इंच का सर्कुलर डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजोल्यूशन 300×300 पिक्सल है।
  • इसमें 1.2 GHz का प्रोसेसर और 512 एमबी रैम है।

यह भी पढ़ें- Intex ने लॉन्च की आईरिस्ट प्रो स्मार्टवॉच, कीमत 4,999 रुपए

  • श्याओमि स्मार्टवॉच में 4 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज क्षमता है और रियर पैनल पर एक हार्ट रेट सेंसर लगा हुआ है जो लगातार ट्रैकिंग अपडेट रखता है।
  • कंपनी ने अली पे (AliPay) सर्विस के लिए मोबाइल पेमेंट सपोर्ट ऑफर के लिए अलीबाबा के साथ साझेदारी की है।
  • श्याओमि का कहना है कि अमेजफिट किसी भी एंड्रॉयड डिवाइस के साथ काम करेगी जिसमें एमआई फिट ऐप इंस्टॉल है।
  • चीनी कंपनी ने ऐलान किया कि अमेजफिट में 200 एमएएच पावर की बैटरी है। कंपनी दावा करती है कि यह पांच दिन तक की बैटरी लाइफ देगी। वॉच का जीपीएस इनेबल होने पर बैटरी 30 घंटे तक और पीडोमीटर फंक्शन के इस्तेमाल के साथ बैटरी के 11.6 दिन तक चलेगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement