Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. श्‍याओमी ने पेश किया 10,000 mah का पावर बैंक, USB Type C की मदद से करेगा मिनटों में गैजेट चार्ज

श्‍याओमी ने पेश किया 10,000 mah का पावर बैंक, USB Type C की मदद से करेगा मिनटों में गैजेट चार्ज

श्‍याओमी ने 10 हजार एमएएच का एक दमदार पावरबैंक प्रो लॉन्‍च किया है। इसकी मदद से आप कम समय में फोन या दूसरे गैजेट चार्ज कर सकते हैं।

Surbhi Jain
Published : March 13, 2016 17:49 IST
श्‍याओमी ने पेश किया 10,000 mah का पावर बैंक, USB Type C की मदद से करेगा मिनटों में गैजेट चार्ज
श्‍याओमी ने पेश किया 10,000 mah का पावर बैंक, USB Type C की मदद से करेगा मिनटों में गैजेट चार्ज

नई दिल्‍ली। बार-बार मोबाइल चार्ज करने की मुश्किल से निजाद पाने के लिए बाजार में कई पावर बैंक मौजूद हैं। लेकिन ज्‍यादातर पावर बैंक सिर्फ एक या दो बार चाजिंग सपोर्ट देते हैं, वहीं इन्‍हें चार्ज करने में साधारण फोन से भी ज्‍यादा समय खर्च हो जाता है। इसी समस्‍या को खत्‍म करते हुए चाइनीज कंपनी श्‍याओमी ने नया 10 हजार एमएएच का एक दमदार पावरबैंक प्रो लॉन्‍च किया है। इसे कंपनी ने यूएसबी टाइप सी के साथ लॉन्‍च किया है, जिसकी मदद से आप कम समय में फोन या दूसरे गैजेट चार्ज कर सकते हैं। कंपनी के मुताबिक इस पावर बैंक से एमआई नोट को 2.5 बार, आईफोन 6 को 4 बार और आईपैड मिनी को 1.5 बार चार्ज कर सकते हैं। फिलहाल कंपनी ने इसे चीन में लॉन्‍च किया है। जल्‍द ही इसे दूसरे देशों में भी पेश किया जाएगा।

तस्वीरों में देखिए रेडमी नोट 3

Redmi Note 3

indiatvpaisaredmi (3)IndiaTV Paisa

indiatvpaisaredmi (5)IndiaTV Paisa

indiatvpaisaredmi (1)IndiaTV Paisa

indiatvpaisaredmi (2)IndiaTV Paisa

indiatvpaisaredmi (4)IndiaTV Paisa

यह भी पढ़ें- मोबाइल कंपनियों में सिंगल ब्रांड स्टोर खोलने की होड़, एप्पल के बाद श्याओमी ने भी किया आवेदन

टाइप सी की मदद से फास्‍ट चार्जिंग 

श्‍याओमी ने 10,000 एमएएच पावर का पावर बैंक प्रो यूएसबी टाइप सी के साथ लॉन्‍च किया है।

एमआई 5 में यूएसबी टाइप सी सपोर्ट है जिस वजह से श्‍याओमी ने नया प्रो पावर बैंक लॉन्च किया है। साथ ही इसमें स्टैंडर्ड यूएसबी 2.0 पोर्ट है और माइक्रो यूएसबी टाइप सी अडाप्टर व टू वे फास्ट चार्जिंग तकनीक से भी लैस है। आजकल के स्लो चार्जिंग के समय में यह एक शानदार फीचर साबित हो सकता है।

यह भी पढ़ें- Gadget this Week: सैमसंग ने पेश की नई गैलेक्‍सी सीरीज, चंद सेकेंड में बिक गए सभी नोट 3

एमआई बैंड और  ईयरफोन भी होंगे चार्ज 

कंपनी का कहना है कि ग्राहकों की ओर से कई शिकायतें आईं है कि एमआई पावर बैंक एमआई बैंड और ब्यूटूथ इयरफोन को चार्ज नहीं करता। लेकिन अब हमारा नया पावर बैंक इन को भी चार्ज कर देगा। दो बार टैप करने से कम वोल्टेज वाले डिवाइसेस को भी चार्ज कर देता है। 10,000 एसएएच एमआई पावरबैंक प्रो की कीमत 149 यूआन है यानि कि तकरीबन 1542 रुपए है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement