Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Xiaomi ने 10 कोर के प्रोसेसर के साथ लॉन्‍च किया Redmi Note 4

Xiaomi ने 10 कोर के प्रोसेसर के साथ लॉन्‍च किया Redmi Note 4

चाइनीज कंपनी Xiaomi ने अपनी Redmi Note सीरीज का अगला फोन Redmi Note 4 लॉन्च कर दिया है। यह डेका कोर प्रोसेसर के साथ आने वाला कंपनी का पहला स्‍मार्टफोन है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : August 26, 2016 15:58 IST
Xiaomi ने 10 कोर के प्रोसेसर के साथ लॉन्‍च किया Redmi Note 4, 64 GB इंटरनल मैमोरी से है लैस
Xiaomi ने 10 कोर के प्रोसेसर के साथ लॉन्‍च किया Redmi Note 4, 64 GB इंटरनल मैमोरी से है लैस

नई दिल्‍ली। चाइनीज कंपनी Xiaomi ने अपनी Redmi Note सीरीज का अगला फोन Redmi Note 4 लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने फिलहाल इस फोन को चीन के बाजार में पेश किया है। Redmi Note 3 की तरह ही इस फोन में भी Xiaomi ने कम कीमत में ज्‍यादा स्पेसिफिकेशन्स देने की कोशिश की है। यह डेका कोर प्रोसेसर के साथ आने वाला कंपनी का पहला स्‍मार्टफोन है।

Samsung J3 (6) पर Snapdeal दे रहा है डिस्काउंट, खरीद सकते हैं 7,990 रुपए में

तस्वीरों में देखिए श्याओमि रेडमी नोट3

Redmi Note 3

indiatvpaisaredmi (3)IndiaTV Paisa

indiatvpaisaredmi (5)IndiaTV Paisa

indiatvpaisaredmi (1)IndiaTV Paisa

indiatvpaisaredmi (2)IndiaTV Paisa

indiatvpaisaredmi (4)IndiaTV Paisa

Xiaomi ने यह फोन दो वेरिएंट में उतारा है। इसमें पहला वेरिएंट 2GB रैम और 16GB मैमोरी वाला है, जबकि दूसरा 3GB रैम और 64GB की इंटरनल मेमोरी के साथ आता है। चीन में इस फोन की शुरुआती कीमत 899 युआन (लगभग 9,000 रुपए) है, जबकि 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 1,199 युआन (लगभग 12,000 रुपए) है।

मोबाइल कंपनी स्‍वाइप ने भारतीय बाजार में पेश किया कनेक्‍ट प्‍लस

  • मेटल बॉडी वाले इस फोन में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है।
  • स्मार्टफोन में रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है।
  • इसमें 10 कोर वाला प्रोसेसर MediaTek Helio X20 दिया गया है।
  • माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए मेमोरी को 128GB तक किया जा सकता है।
  • 4G LTE सपोर्ट वाले स्मार्टफोन में एंड्रॉयड मार्शमैलो बर बना MIUI 8 दिया गया है।
  • फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल सैल्‍फी कैमरा दिया गया है।
  • इसकी बैट्री 4,100mAh की है और यह गोल्ड, ग्रे और सिल्वर कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement