नई दिल्ली। चाइनीज टेक्नोलॉजी कंपनी Xiaomi ने देश के स्मार्टफोन और गैजेट के बाद भारतीय बाजार के नए सेगमेंट में एंट्री ले ली है। कंपनी ने भारत में Mi एयर प्यूरिफायर-2 लॉन्च किया है। इसकी कीमत 9,999 रुपए रखी है। Mi प्यूरिफायर 2 की तो यह एक A4 पेपर साइज़ के बराबर है। कंपनी इसकी बिक्री Mi.com पर 26 सितंबर को दोपहर 12 बजे से शुरू करेगी। वहीं फ्लिपकार्ट में यह 2 अक्टूबर दोपहर 12 बजे से उपलब्ध होगा।
Xiaomi 27 सितंबर को लॉन्च करेगी Mi 5S, 256 GB मैमोरी से हो सकता है लैस
तस्वीरों में देखिए एमआई 5 स्मार्टफोन
XIAOMI MI5
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
मोबाइल और वाईफाई से होगा कंट्रोल
- Mi एयर प्यूरिफायर 2 को मी होम ऐप के जरिए कंट्रोल किया जा सकता है
- यह एप एंड्रॉयड व आईओएस दोनों के लिए उपलब्ध है।
- एयर प्यूरिफायर को वाई-फाई से कनेक्ट कर रिमोट एक्सेस कर सकते हैं।
Xiaomi ने लॉन्च की अमेजफिट स्मार्टवॉच, कीमत 8,100 रुपए
क्या है इसमें खासियत
- Mi प्यूरिफायर 2 की तो यह एक ए4 पेपर साइज़ के बराबर है।
- Mi एयर प्यूरिपायर 2 में एक ट्रिपल लेयर फिल्टर है।
- फिल्टर रिप्लेसमेंट के लिए 2,499 रुपये लगेंगे।
- हर छह महीने पर बदलवाने की जरूरत पड़ेगी।
- 360 डिग्री फिल्टरिंग के लिए सिलिंड्रिकल शेप में फिट किया गया है।
- इसमें एक पेट पीईटी प्री-फिल्टर, एक ईपीए फिल्टर और एक एक्टिवेटेड कार्बन फिल्टर लगा हुआ है।
- इसमें 406 क्यूबिक मीटर प्रति घंटा तक क्लीन एयर डिलावरी रेट दिया गया है।
- यह 48 स्क्वायर मीटर का एरिया कवर कर सकता है।
- Mi एयर प्यूरिफायर 2 का वज़न 4.8 किलोग्राम है।
- एयर प्यूरिफायर ऑटो, नाइट (स्लीप) और मैनुअल तीन मोड पर काम करता है।
- Mi होम ऐप घर की रियल टाइम एयर क्वालिटी भी मॉनिटर करता है।