Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Xiaomi ने भारत में लॉन्‍च किया Mi एयर प्‍यूरिफायर, मोबाइल और WiFi से होगा ऑपरेट

Xiaomi ने भारत में लॉन्‍च किया Mi एयर प्‍यूरिफायर, मोबाइल और WiFi से होगा ऑपरेट

Xiaomi ने देश के स्‍मार्टफोन और गैजेट के बाद भारतीय बाजार के नए सेगमेंट में एंट्री ले ली है। कंपनी ने भारत में Mi एयर प्‍यूरिफायर-2 लॉन्‍च किया है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: September 21, 2016 18:31 IST
Xiaomi ने भारत में लॉन्‍च किया Mi एयर प्‍यूरिफायर, मोबाइल और WiFi से होगा ऑपरेट- India TV Paisa
Xiaomi ने भारत में लॉन्‍च किया Mi एयर प्‍यूरिफायर, मोबाइल और WiFi से होगा ऑपरेट

नई दिल्‍ली। चाइनीज टेक्‍नोलॉजी कंपनी Xiaomi ने देश के स्‍मार्टफोन और गैजेट के बाद भारतीय बाजार के नए सेगमेंट में एंट्री ले ली है। कंपनी ने भारत में Mi एयर प्‍यूरिफायर-2 लॉन्‍च किया है। इसकी कीमत 9,999 रुपए रखी है। Mi प्यूरिफायर 2 की तो यह एक A4 पेपर साइज़ के बराबर है। कंपनी इसकी बिक्री Mi.com पर 26 सितंबर को दोपहर 12 बजे से शुरू करेगी। वहीं फ्लिपकार्ट में यह 2 अक्‍टूबर दोपहर 12 बजे से उपलब्‍ध होगा।

Xiaomi 27 सितंबर को लॉन्‍च करेगी Mi 5S, 256 GB मैमोरी से हो सकता है लैस

तस्वीरों में देखिए एमआई 5 स्मार्टफोन

XIAOMI MI5

Xiaomi-Mi-51IndiaTV Paisa

Xiaomi-Mi5IndiaTV Paisa

XiaomiIndiaTV Paisa

Xiaomi1IndiaTV Paisa

xiaomi-miIndiaTV Paisa

50312053.cmsIndiaTV Paisa

1280x720-yZpIndiaTV Paisa

मोबाइल और वाईफाई से होगा कंट्रोल

  • Mi एयर प्यूरिफायर 2 को मी होम ऐप के जरिए कंट्रोल किया जा सकता है
  • यह एप एंड्रॉयड व आईओएस दोनों के लिए उपलब्ध है।
  • एयर प्यूरिफायर को वाई-फाई से कनेक्ट कर रिमोट एक्सेस कर सकते हैं।

Xiaomi ने लॉन्च की अमेजफिट स्मार्टवॉच, कीमत 8,100 रुपए

क्‍या है इसमें खासियत

  • Mi प्यूरिफायर 2 की तो यह एक ए4 पेपर साइज़ के बराबर है।
  • Mi एयर प्यूरिपायर 2 में एक ट्रिपल लेयर फिल्टर है।
  • फिल्टर रिप्लेसमेंट के लिए 2,499 रुपये लगेंगे।
  • हर छह महीने पर बदलवाने की जरूरत पड़ेगी।
  • 360 डिग्री फिल्टरिंग के लिए सिलिंड्रिकल शेप में फिट किया गया है।
  • इसमें एक पेट पीईटी प्री-फिल्टर, एक ईपीए फिल्टर और एक एक्टिवेटेड कार्बन फिल्टर लगा हुआ है।
  • इसमें 406 क्यूबिक मीटर प्रति घंटा तक क्लीन एयर डिलावरी रेट दिया गया है।
  • यह 48 स्क्वायर मीटर का एरिया कवर कर सकता है।
  • Mi एयर प्यूरिफायर 2 का वज़न 4.8 किलोग्राम है।
  • एयर प्यूरिफायर ऑटो, नाइट (स्लीप) और मैनुअल तीन मोड पर काम करता है।
  • Mi होम ऐप घर की रियल टाइम एयर क्वालिटी भी मॉनिटर करता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement