Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Xiaomi की शुरू हुई सबसे बड़ी SALE, सभी प्रोडक्ट्स पर मिल रहा है बड़ा डिस्काउंट

Xiaomi की शुरू हुई सबसे बड़ी SALE, सभी प्रोडक्ट्स पर मिल रहा है बड़ा डिस्काउंट

Xiaomi ने SALE के लिए Flipkart, Amazon समेत कई कंपनियों से करार किया है। इस सेल में स्मार्टफोन्स और ऐक्सेसरीज पर बड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है।

Ankit Tyagi
Published : October 02, 2016 18:01 IST
नई दिल्ली। एक अक्टूबर से शुरू हुए फेस्टिव सीजन की शुरुआत में टेक्नॉलोजी दिग्गज कंपनी Xiaomi की सबसे बड़ी फेस्टिव SALE शुरू हो चुकी है। कंपनी ने अपनी सेल के लिए Flipkart, Amazon, Paytm, Snapdeal और Tata CLIQ के साथ करार किया है। आपको बता दें, कि Xiaomi  की यह पहली सेल है जिसमें स्मार्टफोन्स और ऐक्सेसरीज पर सभी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर हेवी डिस्काउंट दिया जा रहा है।

ये भी पढ़े: Xiaomi ने भारत में लॉन्‍च किया Mi एयर प्‍यूरिफायर, मोबाइल और WiFi से होगा ऑपरेट

तस्वीरों में देखिए एमआई 5 स्मार्टफोन

XIAOMI MI5

Xiaomi-Mi-51IndiaTV Paisa

Xiaomi-Mi5IndiaTV Paisa

XiaomiIndiaTV Paisa

Xiaomi1IndiaTV Paisa

xiaomi-miIndiaTV Paisa

50312053.cmsIndiaTV Paisa

1280x720-yZpIndiaTV Paisa

यहां मिला रहा है Xiaomi  के फोन और ऐक्सेसरीज  भारी डिस्काउंट

  • इसके अलावा  Mi Band 2 की भी बिक्री हो रही है।
  • अमेजॉन का ग्रेट इंडियन शॉपिंग फेस्टिवव आज से शुरू हो गया है और यह 5 ऑक्टूबर तक चलेगा इस दौरान Redmi Note 3, Mi Max, Mi 10000mAh पावर बैंक और Mi 20000 पावर बैंक डिस्टाउंट के साथ मिल रहे है।
  • फ्लिपकार्ट का बिग बिलियन डे सेल भी शुरू हो चुकी है।
  • हाल ही में भारत में लॉन्च हुआ Mi Air Purifier 2 की भी बिक्री भी शुरू हो गई है।
  • फ्लिपकार्ट पर Mi 4, Redmi Note 3, Mi 5, Mi Max, Redmi 3S और Redmi 3S Prime की बिक्री 3 ऑक्टूबर से होगी।
  • स्नैपडील का अनबॉक्स दिवाली सेल भी आज से शुरू हो गया है 6 ऑक्टूबर तक चलेगा।
  • इस दौरान यहां Redmi Note 3 और Mi Max पर छूट दी जा रही है।
  • इसके अलावा पेटीएम और टाटा Cliq के फेस्टिव सीजन भी शुरू होने को हैं जहां Redmi Note 3 और Mi Max मिलेंगे।
  • सभी ऑफर्स सिर्फ सेल के दौरान ही रहेंगे।

ये भी पढ़े: दमदार प्रोसेसर और ताकतवर रैम, ये हैं 10000 रुपए से सस्‍ते बेहतरीन स्‍मार्टफोन

जानिए कितने में मिल रहे हैं ये प्रोडक्ट्स

  • Xiaomi Mi 5 की कीमत 22,490 रुपये है जिसमें 3000 रुपये की कटौती की गई है और यह 19,990 रुपये में उपलब्ध है।
  • Mi Max जो इसी साल जुलाई में लॉन्च हुआ था इसकी कीमत में 1,000 रुपये की छूट दी गई है और यह 14,999 रुपये में मिलेगा.
  • Redmi 3S और Redmi 3S Prime में भी 500 रुपये की छूट दी जाएगी।
  • ये दोनों स्मार्टफोन्स क्रमशः 6,499 रुपये और 8,499 रुपये में मिल रहे है।
  • Redmi Note 3 के दो वैरिएंट्स में भी 500 रुपये की छूट है और यह 9,499 रुपये में मिल रहा है।
  • Redmi Note 3 के 3GB वैरिएंट में 1,000 रुपये की छूट मिलेगी और यह 10,999 रुपये में मिल रहा है
  • Mi 4 की कीमत में भी 1,000 रुपये की कमी की गई है और यह 9,999 रुपये में मिल रहा है।
  • 10,000 mAh का पावर बैंक 400 रुपये कम कीमत पर है।
  • इसके अलावा 20,000mAh के पावर बैंक की कीमत 1,899 रुपये है।
  • फिलहाल Mi Band 2 के साथ कोई ऑफर नहीं है और यह 1,999 रुपये में मिलेगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement