नई दिल्ली। चीन की कंपनी Xiaomi के हाल में लॉन्च किए सस्ते स्मार्टफोन Redmi 4A को जोरदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 20 अप्रैल को हुई चौथी फ्लैश सेल में महज 75 सेकेंड में 2.5 लाख यूनिट बिक गई। वहीं, वेटिंग लिस्ट भी सिर्फ 3 मिनट के दौरान फुल हो गई। इसका मतलब है कि अगर कोई यूजर स्मार्टफोन नहीं खरीदता है तभी वेटिंग वाले यूजर को ये मिल पाएगा। आपको बता दें कि पिछली सेल भी कुछ मिनट में ही हैंडसेट की सभी यूनिट खत्म हो गई थीं।
सेल को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स
Redmi 4A की सेल गुरुवार को दोपहर 12 बजे पर शुरू हुई थी। फ्लैश सेल में शामिल होने के लिए यूजर को Amazon की साइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना था। रजिस्ट्रेशन के लिए यूजर को अपना ईमेल ID या मोबाइल नंबर से लॉगइन करना होता है। इसके बाद सेल से पहले आपके ईमेल ID या फोन पर इसका नोटिफिकेशन आ जाएगा। यह भी पढ़ें :रिलायंस जियो जल्द ला सकती है DTH सर्विस, लीक हुईं सेट टॉप बॉक्स की तस्वीरें
2GB रैम के साथ सिर्फ 5999 रुपए में मिल रहा है ये स्मार्टफोन
श्याओमी का ये 4G VoLTE हैंडसेट है, जिसकी कीमत सिर्फ 5,999 रुपए है। इतना ही नहीं, कंपनी ने कम कीमत के बाद भी इस स्मार्टफोन को पावरफुल बनाया है। ये 64-बिट प्रोसेसर और 2GB रैम के साथ आता है। यह भी पढ़ें :Sony ने लॉन्च किया Xperia L1 स्मार्टफोन, 2GB रैम और 13MP रियर कैमरे से है लैस
फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
कैमरा और बैटरी