नई दिल्ली। दुनिया की नंबर वन स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग (Samsung) ने अपनी गैलेक्सी एफ सीरीज का विस्तार करते हुए सोमवार को भारतीय बाजार में गैलेक्सी एफ12 (Galaxy F12) और गैलेक्सी एफ02एस (Galaxy F02s) स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। Galaxy F12 दो मेमोरी वेरिएंट्स 4जीबी/64जीबी और 4जीबी/128जीबी में आएगा और इनकी कीमत क्रमश: 10,999 रुपये एवं 11,999 रुपये है।
Galaxy F02s के 4जीबी/64जीबी वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है और 3जीबी/32जीबी वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये है। कंपनी ने अपने बयान में कहा कि दोनों प्रोडक्ट्स सैमसंग ऑनलाइन स्टोर, फ्लिपकार्ट और चुनिंदा रिेटेल स्टोर्स पर 12 अप्रैल से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।
Galaxy F12 ISOCELL प्लस टेक्नोलॉजी के साथ एक ट्रू 48 मेगापिक्सल क्वाड कैमरा सेटअप है। इसमें स्मूथ 90हर्ट्ज डिस्प्ले और 6000एमएएच बैटरी है। Galaxy F02s में 6.5 इंच एचडी प्लस इनफिनिटी-वी डिस्प्ले और 5000एमएएच की बैटरी है। Galaxy F12 तीन कलर्स सी ग्रीन, स्काई ब्लू और ब्लैक में आएगा, जबकि Galaxy F02s डायमंड ब्लू, डायमंड व्हाइट और डायमंड ब्लैक कलर्स में आएगा।
Galaxy F12 में 5मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस है, जिसमें 123 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू है जो इमेज में और गहराई जोड़ता है, जबकि इसका 2मेगापिक्सल मैक्रो लेंस बेहतरीन क्लोज-अप शॉट्स लेता है। 2मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा लाइव फोकस के साथ आता है, जो सर्वश्रेष्ठ पोर्ट्रेट शॉट लेता है। Galaxy F12 में हाई-रेजोल्यूशन सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
Galaxy F02s के रियर कैमरा सेटअप में एक 13 मेगापिक्सल मेन कैमरा, 2 मेगापिक्सल रिफाइंड मैक्रो लेंस और लाइव फोकस के साथ एक डेडीकेटेड 2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा है। Galaxy F02s में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। Galaxy F12 के साथ इन-बॉक्स में 15वॉट यूएसबी-सी फास्ट चार्जर और एक एडप्टिव फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी होगी, जो बैटरी को बहुत कम समय में फुल चार्ज कर देगी। दूसरी ओर Galaxy F02s में 15वॉट फास्ट चार्जिंग होगी।
Galaxy F12 8एनएम एक्सीनॉस 850 ओक्टाकोर 2.0 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जबकि Galaxy F02s क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर द्वारा संचालित है।
PMAY scheme के फायदों के बारे में नहीं जानते लोग, मार्च 2022 तक उठा सकते हैं 2.67 लाख रुपये का लाभ
रमजान पर भारी पड़ेगी इमरान की जिद...
पेट्रोलियम मंत्री के बयान के बाद आज पेट्रोल और डीजल में राहत, जानिए आपके शहर की कीमतें
चेतावनी! आपको 3 साल की होगी जेल और 25000 रुपए का कटेगा चालान, गाड़ी में अगर किया यह काम