नई दिल्ली। गैजेट के शौकीनों के लिए बीता हफ्ते बेहद ही खास रहा। इस हफ्ते Google का पहला स्मार्टफोन Pixel लॉन्च हुआ। वहीं भारत में iPhone के शौकीनों का इंतजार भी आखिरकार खत्म हुआ। इसके अलावा यह हफ्ता ऑनलाइन सेल के नाम भी रहा, देश की तीन प्रमुख ईकॉमर्स कंपनियों की सेल में ग्राहकों को कई हाईएंड स्मार्टफोन खरीदने का मौका मिला। इसी बीच फेस्टिव सीजन की शुरुआत के साथ ही बजट स्मार्टफोन की लॉन्चिंग की भी भरमार रही। इंडिया टीवी पैसा की गैजेट टीम आज हफ्ते भर की ऐसी ही टॉप खबरें लाई है, जिन्हें आपके लिए जानना जरूरी है।
Google ने लॉन्च किए पिक्सल और पिक्सल XL
- Google ने मंगलवार को अमेरिका में पिक्सल स्मार्टफोन को लॉन्च किया।
- भारत में इस स्मार्टफोन की बुकिंग 13 अक्टूबर से शुरू होगी।
- यह फ्लिपकार्ट, रिलायंस डिजिटल और क्रोमा पर उपलबध होगा।
- यह ब्लैक, ब्लू और सिल्वर कलर्स में उपलब्ध होंगे।
- एक्सपर्ट बता रहे है कि यह नया फोन सिर्फ 15 मिनट में चार्ज हो जाएगा।
गूगल पिक्सल के पांच अहम फीचर्स जानने के लिए यहां क्लिक करें… https://bit.ly/2dIMcdD
तस्वीरों में देखिए नए आईफोन 7 को
Apple iPhone 7
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
भारत में शुरू हुई iPhone-7 की बिक्री
- भारत में Apple iPhone के नए स्मार्टफोन की बिक्री 7 अक्टूबर से शुरू हो गई है।
- आईफोन 7 के 32 जीबी वैरिएंट की कीमत 60 हजार रुपए है।
- वहीं सबसे महंगा 256 जीबी वैरिएंट 92 हजार रुपए में मिलेगा।
- इंडिया टीवी पैसा की टीम अपने रीडर्स के लिए iPhone 7 सीरीज के बारे में ऐसी ही 7 बातें बताने जा रही है, जिन्हें जानना आपके लिए बेहद जरूरी है। पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… https://bit.ly/2d5bnVh
Lenovo ने लॉन्च किए मोटो जेड सीरीज के दो पावरफुल स्मार्टफोन
- Lenovo ने मोटो जेड और मोटो जेड प्ले मॉड्यूलर स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है।
- जेड सीरीज के ये दोनों पावरफुल स्मार्टफोन Flipkart और Amazon इंडिया पर उपलब्ध होंगे।
- इन दोनों स्मार्टफोन में 6.0.1 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम है।
- मोटो जेड की कीमत 39,999 रुपए जबकि मोटो जेड प्ले 24,999 रुपए है।
मोटो जेड की और खासियतें जानने के लिए यहां क्लिक करें…. https://bit.ly/2cWU7Da
Samsung ने भारत में शुरू की On 8 स्मार्टफोन की बिक्री
- Samsung के नए स्मार्टफोन गैलेक्सी ऑन8 की बिक्री शुरू हो गई है।
- इस फोन की कीमत 15900 रुपए रखी गई है।
- इस फोन में 5.5 इंच एसएमोलेड डिस्प्ले है, इसका रिजोल्यूशन फुल एचडी का होगा।
- इस फोन में 1.6 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 3 जीबी रैम है।
- इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
ऑन8 की और खासियतें जानने के लिए यहां क्लिक करें… https://bit.ly/2dXutLL
Xiaomi ने भारत में लॉन्च किया रेडमी 3S+
- Xiaomi ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन रेडमी 3S+ लॉन्च कर दिया है।
- Xiaomi ने पहली बार भारत में अपना कोई डिवाइस ऑफलाइन बेचेगी।
- कंपनी ने इस नए जबरदस्त फीचर्स वाले फोन की कीमत 9499 रुपए तय की है।
- इस फोन में 430 स्नैपड्रैगन प्रोसेसर चिप है साथ ही 2 जीबी की रैम दी गई है।
- इस फोन की इंटरनल मैमोरी 32 जीबी है और बैक पैनल पर फिंगर प्रिंट सेंसर दिया गया है।
रेडमी 3S+ के बारे में पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें… https://bit.ly/2cWUAW0
बड़ी स्क्रीन वाले सस्ते स्मार्टफोन
Big Screen Phone
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
Intex ने लॉन्च किया एक सस्ता 4G स्मार्टफोन एक्वा स्ट्रांग 5.2
- Intex ने अपनी एक्वा सीरीज का एक और सस्ता फोन बाजार में लॉन्च कर दिया है।
- Intex का यह फोन एक्वा स्ट्रांग 5.2 के नाम से बाजार में आएगा।
- पिछले महीने Intex ने एक्वा स्ट्रांग 5.1 लॉन्च किया था।
- यह फोन इसी का अपग्रेडेड वर्जन है। फोन की कीमत 6,390 रुपए है।
इंटेक्स के इस फोन के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें… https://bit.ly/2duOCdI