नई दिल्ली। रियलमी ने सोमवार को भारत में अपना नया स्मार्टफोन रियलमी 3 पेश किया। कंपनी इस फोन के जरिये शाओमी के नए रेडमी नोट 7 और सैमसंग के एम10 व एम20 को चुनौती देना चाहती है। बाजार में कीमत और स्पेसीफिकेशन के मामले में इन तीनों कंपनियों की अच्छी भिड़ंत होने की उम्मीद की जा रही है। रियलमी 3 की पहली सेल 12 मार्च को शुरू होगी। इसे खरीदने का फैसला करने से पहले रियलमी 3, रेडमी नोट 7 और सैमसंग एम20 की आपस में तुलना कर सही निर्णय लीजिए।
रियलमी 3, रेडमी नोट 7 और सैमसंग एम20 की कीमत
भारत में रियलमी 3 के 3जीबी रैम व 32जीबी रोम वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपए है। इसके 4जीबी रेम व 64जीबी रोम वेरिएंट की कीमत 10,990 रुपए है। वहीं रेडमी नोट 7 के 3जीबी रैम व 32जीबी रोम वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपए और 4जीबी रैम व 64जीबी रोम वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपए है। रेडमी नोट 7 की पहली सेल 6 मार्च को होगी। सैमसंग गैलेक्सी एम20 के 3जीबी रैम व 32जीबी रोम वेरिएंट की कीमत 10,990 रुपए और 4जीबी रैम व 64जीबी रोम वेरिएंट की कीमत 12,990 रुपए हे।
स्पेसिफिकेशंस
डुअल सिम रियलमी 3 एंड्रॉयड पाई पर आधारित कलर ओएस 6.0 पर रन करेगा। रेडमी नोट 7 एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित एमआईयूआई 10 पर रन रकता है। सैमसंग गैलेक्सी एम20 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित सैमसंग एक्सपीरियंस 9.5 पर रन करता है।
डिस्प्ले
रियलमी 3 में 6.2 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है, जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेकशन के साथ आता है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। रेडमी नोट 7 में 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन है। सैमसंग गैलेक्सी एम20 में 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस टीएफटी डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है।
प्रोसेसर
रियलमी 3 में 2.1 गीगाहर्ट्ज ओक्टाकोर मीडियोटक हीलियो पी70 प्रोसेसर का उपयोग किया गया है। रेडमी नोट 7 में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए स्नैपड्रैगन 660 ओक्टाकोर प्रोसेसर है। सैमसंग गैलेक्सी एम20 में ओक्टाकोर एक्सीनॉस 7904 प्रोसेसर और माली जी71 जीपीयू है।
कैमरा
रियलमी 3 में 13 एमपी व 2 एमपी का डुअल रियम कैमरा है। यह पीडीएएफ, नाइटस्केप मोड, हाइब्रिड एचडीआर, क्रोमा बूस्ट, पोर्ट्रेट मोड और सीन रिकॉग्निशन फीचर्स से लैस है। इसका फ्रंट कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। रेडमी नोट 7 में भी डुअल रियर कैमरा है, जो 12 एमपी और 2 एमपी के सेंसर से मिलकर बना है। इसका फ्रंट कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। सैमसंग गैलेक्सी एम20 में 13 एमपी और 5 एमपी का डुअल रियम कैमरा है। इसका फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है।
बैटरी
रियलमी 3 में 3500एमएएच की बैटरी है, जबकि रेडमी नोट 7 में 4000एमएएच की बैटरी दी गई है, जो क्विक चार्ज 4.0 को सपोर्ट करती है। सैमसंग गैलेक्सी एम20 में 5000एमएएच की बैटरी है, जो फास्ट चार्जिंग के साथ आती है।