Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. नए साल में हजारों स्‍मार्टफोंस पर बंद हो जाएगा WhatsApp, जानिए आपका मोबाइल तो नहीं है इसमें शामिल

नए साल में हजारों स्‍मार्टफोंस पर बंद हो जाएगा WhatsApp, जानिए आपका मोबाइल तो नहीं है इसमें शामिल

व्हाट्सएप के अक्सर पूछे जाने वाले सवालों में बताया गया है कि एंड्रॉयड 2.3.7 ऑपरेटिंग सिस्टम और आईओएस7 को अगले साल से व्हाट्सएप का सपोर्ट नहीं मिलेगा।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : December 12, 2019 11:13 IST
WhatsApp won't work on millions of devices from next year
Photo:WHATSAPP WON'T WORK ON MI

WhatsApp won't work on millions of devices from next year

नई दिल्‍ली। नए साल यानि 2020 में आपके स्‍मार्टफोन पर व्‍हाट्सएप काम करना बंद कर सकता है। फेसबुक के स्‍वामित्‍व वाली व्‍हाट्सएप ने कहा है कि 1 फरवरी 2020 से वह कुछ पुराने मोबाइल फोन प्‍लेटफॉर्म को अपना सपोर्ट देना बंद कर देगी, जिसकी वजह से ऐसे पुराने ऑपरेटिंग सिस्‍टम वाले स्‍मार्टफोंस पर व्‍हाट्सएप चलना बंद हो जाएगा।

व्‍हाट्सएप के अक्‍सर पूछे जाने वाले सवालों में बताया गया है कि एंड्रॉयड 2.3.7 ऑपरेटिंग सिस्‍टम और आईओएस7 को अगले साल से व्‍हाट्सएप का सपोर्ट नहीं मिलेगा। एक फरवरी, 2020 के बाद इन ऑपरेटिंग सिस्‍टम पर चलने वाले फोन पर व्‍हाट्सएप का नया एकाउंट शुरू नहीं होगा और न ही पुराना एकाउंट अपडेट होगा। इसके अलावा 31 दिसंबर, 2019 से माइक्रोसॉफ्ट के विंडोज 10 मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्‍टम पर भी व्‍हाट्सएप काम करना बंद कर देगा।

यदि आपके पास विंडोज स्‍मार्टफोन है तो आपनी चैट डिटेल को सेव कर सकते हैं। अगर आप अपनी चैट को एक्‍सपोर्ट करना चाहते हैं तो सबसे पहले ग्रुप इंफोर्मेशन पर क्लिक करें। एक्‍सपोर्ट चैट पर क्लिक करने के बाद आप बिना मीडिया के चैट डाउनलोड कर सकते हैं। कंपनी ने बताया कि जियोफोन और जियोफोन 2 पर व्‍हाट्सएप पहले की तरह ही चलता रहेगा।

इन ऑपरेटिंग सिस्‍टम पर नहीं चलेगा व्‍हाट्सएप

  • एंड्रॉयड वर्जन 2.3.7 और इससे पुराना ऑपरेटिंग सिस्‍टम।
  • आईओएस8 या इससे पुराना ऑपरेटिंग सिस्‍टम।
  • सभी विंडोज ऑपरेटिंग सिस्‍टम पर 31 दिसंबर से नहीं चलेगा व्‍हाट्सएप।

इन ऑपरेटिंग सिस्‍टम पर चलता रहेगा व्‍हाट्सएप

  • ऑपरेटिंग सिस्‍टम 4.0.3+ पर चलने वाले एंड्रॉयड फोन।
  • आईओएस9 पर चलने वाले आईफोन।
  • काईओएस 2.5.1+ पर चलने वाले फोन।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement