नई दिल्ली। नए साल यानि 2020 में आपके स्मार्टफोन पर व्हाट्सएप काम करना बंद कर सकता है। फेसबुक के स्वामित्व वाली व्हाट्सएप ने कहा है कि 1 फरवरी 2020 से वह कुछ पुराने मोबाइल फोन प्लेटफॉर्म को अपना सपोर्ट देना बंद कर देगी, जिसकी वजह से ऐसे पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम वाले स्मार्टफोंस पर व्हाट्सएप चलना बंद हो जाएगा।
व्हाट्सएप के अक्सर पूछे जाने वाले सवालों में बताया गया है कि एंड्रॉयड 2.3.7 ऑपरेटिंग सिस्टम और आईओएस7 को अगले साल से व्हाट्सएप का सपोर्ट नहीं मिलेगा। एक फरवरी, 2020 के बाद इन ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले फोन पर व्हाट्सएप का नया एकाउंट शुरू नहीं होगा और न ही पुराना एकाउंट अपडेट होगा। इसके अलावा 31 दिसंबर, 2019 से माइक्रोसॉफ्ट के विंडोज 10 मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम पर भी व्हाट्सएप काम करना बंद कर देगा।
यदि आपके पास विंडोज स्मार्टफोन है तो आपनी चैट डिटेल को सेव कर सकते हैं। अगर आप अपनी चैट को एक्सपोर्ट करना चाहते हैं तो सबसे पहले ग्रुप इंफोर्मेशन पर क्लिक करें। एक्सपोर्ट चैट पर क्लिक करने के बाद आप बिना मीडिया के चैट डाउनलोड कर सकते हैं। कंपनी ने बताया कि जियोफोन और जियोफोन 2 पर व्हाट्सएप पहले की तरह ही चलता रहेगा।
इन ऑपरेटिंग सिस्टम पर नहीं चलेगा व्हाट्सएप
- एंड्रॉयड वर्जन 2.3.7 और इससे पुराना ऑपरेटिंग सिस्टम।
- आईओएस8 या इससे पुराना ऑपरेटिंग सिस्टम।
- सभी विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम पर 31 दिसंबर से नहीं चलेगा व्हाट्सएप।
इन ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता रहेगा व्हाट्सएप
- ऑपरेटिंग सिस्टम 4.0.3+ पर चलने वाले एंड्रॉयड फोन।
- आईओएस9 पर चलने वाले आईफोन।
- काईओएस 2.5.1+ पर चलने वाले फोन।