नई दिल्ली। सोशल मीडिया वेबसाइट Facebook और इसकी स्वामित्व वाली इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप कंपनी WhatsApp सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला एप है। आपके करीबी हों या फिर कलिग्स, सभी एक-दूसरे से जुड़े रहने के लिए वाट्सएप पर डिपेंड हैं। इसके साथ ही कमर्शियल यूज के लिए वाट्सएप बिसनेस एप का इस्तेमाल भी तेजी से हो रहा है।
वाट्सएप (WhatsApp) इस्तेमाल करने के लिए एप की अपनी टर्म्स एंड कंडीशन्स हैं, जिनमें से पहली है वाट्सएप यूज करने के लिए नंबर देना जरूरी है। कई दफा नंबर शेयर करना लोगों को मुसीबत में डाल देता है। लोगों को बेमतलब के फोन आने लगते हैं, जिन्हें वो उठाना नहीं चाहते। कई मामलों में लोग हर किसी से अपना पर्सनल नंबर शेयर नहीं करना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें : Aadhaar Online Contest: आधार कार्ड से जीत सकते हैं 30 हजार रुपए का इनाम, जानिए कैसे
आप वाट्सएप पर पर्सनल नंबर की बजाय लैंडलाइन नंबर का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये ट्रिक बिसनेस परपस से वाट्सएप यूज करने वालों के लिए कामगार और फायदेमंद है। Whatsapp Business एप यूजर इस ट्रिक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस फीचर की मदद से छोटे बिजनेसमैन को काफी फायदा पहुंच रहा है। इससे व्यापारियों को यह फायदा होता है कि उन्हें अपना पर्सनल मोबाइल नंबर किसी से शेयर नहीं करना पड़ता। इसकी खास बात यह है कि छोटे व्यापारी अपने लैंडलाइन नंबर से भी व्हाट्सएप को ऑपरेट कर सकते हैं। हम आपको यहां लैंडलाइन नंबर से व्हाट्सएप चलाने की जानकारी दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें : अमेरिकी अरबपतियों ने कहा- हम पर अधिक कर लगाओ, जानिए चिट्ठी में क्या कुछ लिखा
ऐसे लैंडलाइन नंबर को वाट्सएप से करें लिंक
- आपको सबसे पहले रेगुलर व्हाट्सऐप या बिजनेस ऐप (Whatsapp Business) को डाउनलोड और इंस्टॉल करना होगा। इसके बाद आप व्हाट्सएप को अपने मोबाइल फोन, टैबलेट, लैपटॉप और व्हाट्सएप कॉम्पेटिबल डिवाइस में ओपन करें। अपने एंड्रॉयड या iOS स्मार्टफोन पर WhatsAppp Business ऐप डाउनलोड कर इंस्टॉल करें।
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए आपके सामने कंट्री कोड डालकर 10 डिजिट वाला मोबाइल नंबर या लैंडलाइन नंबर डालने का ऑप्शन आएगा।
- लैंडलाइन नंबर एंटर करते वक्त उससे पहले 0 न लगाएं। यह भी ध्यान रखें कि जो लैंडलाइन नंबर आप डाल रहे हैं, वह एक्सटेंशन नंबर न हो।
- इसके बाद आपका नंबर वेरिफाई किया जाएगा। इसके लिए कॉलिंग या SMS का इस्तेमाल किए जाएगा। चूंकि आपने लैंडलाइन नंबर डाला है, इसलिए आपके पास SMS नहीं आ सकता। लिहाजा आपको कॉल मी “Call Me” ऑप्शन चुनना होगा। आप इसके बाद वेरिफिकेशन प्रोसेस को आगे बढ़ा सकते हैं।
- कॉल ऑप्शन चुनने के बाद आपके लैंडलाइन नंबर पर एक कॉल आएगी, जिसमें आपको 6 डिजिट वाला वेरिफिकेशन कोड बताया जाएगा।
- इसके बाद आप इस वेरिफिकेशन कोड को ऐप में एंटर करके आगे के प्रोसेस में पहुंच जाएंगे, इसके साथ ही आपका अकाउंट वैरीफाई हो जाएगा। इसके बाद आप प्रोफाइल फोटो, नेम और दूसरी चीजें एंटर करके आसानी से इसे इस्तेमाल कर सकते हैं।