Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. पुराने आईफोन व एंड्रॉयड स्‍मार्टफोन पर अब काम नहीं करेगा WhatsApp, सुरक्षा बढ़ाने के लिए उठाया कदम

पुराने आईफोन व एंड्रॉयड स्‍मार्टफोन पर अब काम नहीं करेगा WhatsApp, सुरक्षा बढ़ाने के लिए उठाया कदम

2017 की शुरुआत WhatsApp यूजर्स के लिए अच्‍छी नहीं है। व्‍हाट्सएप ने कहा कि कि उसने कुछ पुराने आईफोन और एंड्रॉयड स्‍मार्टफोन को सपोर्ट करना बंद कर दिया है।

Abhishek Shrivastava
Published : January 02, 2017 18:00 IST
पुराने आईफोन व एंड्रॉयड स्‍मार्टफोन पर अब काम नहीं करेगा WhatsApp, सुरक्षा बढ़ाने के लिए उठाया कदम
पुराने आईफोन व एंड्रॉयड स्‍मार्टफोन पर अब काम नहीं करेगा WhatsApp, सुरक्षा बढ़ाने के लिए उठाया कदम

न्यूयॉर्क। 2017 की शुरुआत कुछ WhatsApp यूजर्स के लिए अच्‍छी नहीं होने वाली है। दुनिया के सबसे ज्‍यादा लोकप्रिय एप व्‍हाट्सएप, जिसका वर्तमान में एक अरब से ज्‍यादा यूजर्स उपयोग कर रहे हैं, ने घोषणा की है कि उसने कुछ पुराने आईफोन और एंड्रॉयड स्‍मार्टफोन को सपोर्ट करना बंद कर दिया है।

इस वजह से करोड़ों यूजर्स अब अपने पुराने स्‍मार्टफोन में व्‍हाट्सएप का इस्‍तेमाल नहीं कर पाएंगे। यानी उन्हें व्हाट्सएप चलाने के लिए नया स्मार्टफोन ही लेना होगा।व्हाट्सएप ने अपने इस प्लेटफॉर्म की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया है।

वॉट्सऐप जल्द लॉन्च करेगा नया फीचर, भेजे हुए मैसेज को कर पाएंगे एडिट और डिलीट

  •  कंपनी का कहना है कि उसके नए फीचर व सुरक्षा उपाय नए ऑपरेटिंग सिस्टम के एप पर ही निर्भर करते हैं।
  • एंड्रायड 2.1 या 2.2 वाले स्मार्टफोन तथा आईफोन 3जीएस या आईओएस 6 पर अब व्हाट्सएप काम नहीं करेगा।
  • इसी तरह विंडोज फोन7 पर भी व्हाट्सएप काम नहीं करेगा।
  • कंपनी का कहना है कि इन सब स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने वाले अब व्हाट्सएप का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।
  • कंपनी ने ब्लैकबेरी ओएस, ब्लैकबेरी 10, नोकिया एस40 व नोकिया सिंबियन एस 60 को समर्थन 30 जून 2017 तक जारी रखने का फैसला किया है।
  • 2016 की शुरुआत में व्‍हाट्सएप ने एंड्रॉयड और आईओएस के पुराने वर्जन के साथ ही साथ ब्‍लैकबेरी और नोकिया डिवाइस को सपोर्ट बंद करने की घोषणा की थी।

तस्वीरों में देखिए कैसे करें Gmail पर आईडी ब्लॉक

how to block Gmail ID

Untitled-1 (25)IndiaTV Paisa

Capture2 (9)IndiaTV Paisa

Capture3 (10)IndiaTV Paisa

capture4IndiaTV Paisa

2017 से इन डिवाइस को सपोर्ट नहीं करेगा व्‍हाट्सएप

  • एंड्रॉयड 2.1 पर चलने वाला कोई भी डिवाइस
  • एंड्रॉयल 2.2 पर चलने वाला कोई भी डिवाइस
  • विंडोज फोन 7
  • आईफोन 3जीएस
  • आईओएस 6 पर चलने वाला कोई भी डिवाइस

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement