Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Whatsapp ने भारत में शुरू की वीडियो कॉलिंग की सुविधा, 2G नेटवर्क पर भी हो सकेगी चैटिंग

Whatsapp ने भारत में शुरू की वीडियो कॉलिंग की सुविधा, 2G नेटवर्क पर भी हो सकेगी चैटिंग

Whatsapp यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। व्‍हाट्सएप ने 15 नवंबर से वीडियो कॉलिंग फ़ीचर शुरू कर दिया है। अगले कुछ दिनों में अपडेट्स मिलने शुरू हो जाएंगे।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : November 15, 2016 19:18 IST
Whatsapp  ने भारत में शुरू की वीडियो कॉलिंग की सुविधा, 2G नेटवर्क पर भी हो सकेगी चैटिंग
Whatsapp ने भारत में शुरू की वीडियो कॉलिंग की सुविधा, 2G नेटवर्क पर भी हो सकेगी चैटिंग

नई दिल्‍ली। इंस्‍टेंट मैसेजिंग एप WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। व्‍हाट्सएप ने 15 नवंबर से भारत में वीडियो कॉलिंग फ़ीचर शुरू कर दिया है। कंपनी के मुताबिक अगले कुछ दिनों में सभी स्मार्टफोन  के लिए एप्‍लीकेशन अपडेट्स मिलने शुरू हो जाएंगे

Skype जैसी वीडियो कॉलिंग एप की तरह ही Whatsapp से वीडियो कॉल करने पर कोई पैसे नहीं लगेंगे। आपको वीडियो कॉलिंग के लिए अपने डेटा प्लान के मुताबिक डेटा चार्ज देना होगा।

दिल्ली में आयोजित एक प्रोग्राम में Whatsapp ने बताया कि विडियो कॉलिंग सर्विस को भारत में होने वाली कनेक्टिविटी की समस्या को ध्यान में रखते हुए ऑप्टिमाइज किया गया है। ऐसे में आप सुस्‍त इंटरनेट कनेक्‍शन के बावजूद भी इस फीचर का इस्‍तेमाल कर सकेंगे।

Whatsapp ने एक बयान में कहा,

”आने वले दिनों में एंड्रॉयड, iphone व विंडोज़ डिवाइस के व्हाट्सऐप एक एक अरब से ज्यादा यूज़र वीडियो कॉल कर पाएंगे। ”

Whatsappके मुताबिक भारत कंपनी के लिए सबसे बड़ा बाजार है, यहां व्‍हाट्सएप के 160 मिलियन एक्‍टिव यूजर्स हैं।

कैसे करें इस्‍तेमाल

  • वीडियो कॉलिंग फीचर के इस्‍तेमाल के लिए आपको वॉट्सऐप को अपडेट करना होगा।
  • सबसे लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल होने पर ही यह फीचर काम करेगा।
  • यह फीचर वॉट्सऐप के आईफोन, ऐंड्रॉयड और विंडोज़ ऐप्स पर इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • जिसे आप विडियो कॉल करना चाहते हैं, उसके फोन में भी लेटेस्ट वर्जन होना चाहिए।
  • एप अपडेट होने के बाद आप किसी भी कॉन्‍टेक्‍ट पर जाकर फोन के आइकॉन पर क्लिक करना होगा।

तस्वीरों में देखिए कैसे करें Gmail पर आईडी ब्लॉक

how to block Gmail ID

Untitled-1 (25)IndiaTV Paisa

Capture2 (9)IndiaTV Paisa

Capture3 (10)IndiaTV Paisa

capture4IndiaTV Paisa

  • जिस तरह पहले ऑडियो कॉल करते थे, उसी तरह से विडियो कॉलिंग की जा सकती है।
  • अब इस आइकॉन पर क्लिक करकने पर ऊपर ‘Voice call’ का ऑप्शन दिखेगा।
  • उसके ठीक नीचे ‘Video call’ का। अब ‘Video Call’ पर टैप करें।
  • विडियो कॉलिंग फीचर भी ऑडियो और टेक्स्ट मेसेज की तरह एंड-टु-एंड एनक्रिप्टेड होगा।
  • यानी आप की विडियो कॉल्स को बीच में कोई नहीं देख सकता।
  • इस फीचर के साथ अच्छी बात यह है कि आप मल्टीटास्किंग कर सकते हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement