नई दिल्ली। Whatsapp ने हाल ही में वीडियो कॉलिंग फीचर लॉन्च किया था। अब कंपनी Whatsapp यूजर्स के लिए वीडियो प्लेबैक का एक्सपीरिएंस और ज्यादा बेहतर बनाने पर ध्यान दे रही है। Whatsapp बीटा ऐप यूजर पर वीडियो डाउनलोड होने के साथ-साथ उसकी स्ट्रीमिंग की टेस्टिंग की जा रही है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी जल्द ही इस फीचर को आम यूजर के लिए भी लांच करेगी।
यह भी पढ़ें : Lemall.com पर शुरू हुआ डिस्काउंट सेल ऑफर, स्मार्टफोन पर मिल रही है 5000 रुपए तक की छूट
क्या है Whatsapp का वीडियो स्ट्रीमिंग फीचर?
- एंड्रॉयड प्लैटफॉर्म पर वीडियो स्ट्रीमिंग फीचर के इस्तेमाल के दौरान वीडियो डाउनलोड होने के साथ-साथ बफर करेगा।
- इसके लिए Whatsapp आपके वाई-फाई या सेल्युलर डेटा का इस्तेमाल करेगा।
- इससे पहले यूजर को Whatsapp पर कोई वीडियो देखने के लिए उसके डाउनलोड होने तक इंतजार करना पड़ता था।
तस्वीरों में देखिए भारत में उपलब्ध सबसे सस्ते स्मार्टफोन
CHEAPEST SMARTPHONES
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
बीटा Whatsapp यूजर को मिलेगा यह खास आइकन
- अगर आप बीटा यूजर हैं और आपको कोई Whatsapp पर एक वीडियो भेजता है तो आपको वीडियो पर रेगुलर डाउनलोड आइकन की जगह एक प्ले आइकन दिखेगा।
- वीडियो डायलॉग बॉक्स के नीचे की तरफ वीडियो का साइज लिखा दिखेगा।
- जैसे ही आप प्ले बटन पर क्लिक करेंगे आपके इंटरनेट की स्पीड के हिसाब से वीडियो स्ट्रीमिंग शुरू हो जाएगी।
- स्ट्रीमिंग के दौरान वीडियो Whatsapp के अंदर ही प्ले होता है।
- जबकि डाउनलोड होने के बाद Whatsapp आपसे अपना डिफॉल्ट वीडियो प्लेयर जैसे MX प्लेयर चुनने को कहेगा।
यह भी पढ़ें : #CameraPhone : HTC ने लॉन्च किया डिजायर प्रो स्मार्टफोन, 20 MP लेजर ऑटो फोकस वाले कैमरे से है लैस
फिलहाल दो बीटा यूजर्स के बीच शेयर्ड वीडियो ही होगी स्ट्रीम
- Whatsapp बीटा टेस्टर के लिए गूगल प्ले पर साइन अप किया जा सकता है।
- गौर करने वाली बात है कि अभी यह फीचर तभी दिखेगा जब वीडियो शेयर और प्राप्त करने वाले दोनों ही बीटा Whatsapp यूजर हों।
- आम यूजर द्वारा भेजे गए वीडियो पर आमतौर पर दिखने वाला डाउनलोड बटन ही दिखेगा।