Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Whatsapp में आया यह नया फीचर, अब अपने दोस्‍तों पर रख सकते हैं नजर

Whatsapp में आया यह नया फीचर, अब अपने दोस्‍तों पर रख सकते हैं नजर

इंस्टैंट मैसेजिंग एप Whatsapp एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है, जिससे इसके यूजर अपने दोस्तों का लोकेशन भी जान सकेंगे और यह सुविधा रियल टाइम होगी।

Manish Mishra
Published : January 30, 2017 16:30 IST
#NewFeature : Whatsapp में आया यह नया फीचर, अब अपने दोस्‍तों पर रख सकते हैं नजर
#NewFeature : Whatsapp में आया यह नया फीचर, अब अपने दोस्‍तों पर रख सकते हैं नजर

न्यूयार्क। इंस्टैंट मैसेजिंग एप Whatsapp एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है, जिससे इसके यूजर अपने दोस्तों का लोकेशन भी जान सकेंगे और यह सुविधा रियल टाइम होगी।

Whatsapp के बारे में सूचनाएं लीक करने के लिए जानी जाने वाली डब्ल्यूएबीटाइंफो के ट्विटर एकाउंट के मुताबिक यह फीचर एंड्रायड के वीटा वर्जन 2.17.3.28 पर और iOS के 2.16.399 प्लस पर उपलब्ध है, लेकिन यह डिफॉल्‍ट रूप से सक्रिय नहीं है।

यह भी पढ़ें : Lava ने लॉन्च किया नया 4G स्मार्टफोन, जानिए क्या है कीमत और कौन से बड़े फीचर्स

फोनएरेना डॉट कॉम की सोमवार को प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक

Whatsapp के लोकेशन की जानकारी एक मिनट, 2 मिनट, 5 मिनट या अनिश्चित काल के लिए ली जा सकती है। यह उस वक्त काफी काम की होगी जब आप किसी एक नियत स्थान पर दोस्तों के समूह से मुलाकात करना चाहते हैं तो आपको पता चलता रहेगा कि कौन कितनी दूरी तक पहुंचा है।

यह भी पढ़ें : Videocon ने लॉन्च किया देश का पहला सोलर AC, अब बिजली के बिल पर नहीं खर्च करना होगा एक भी पैसा

  • इसमें बताया गया है कि इस जानकारी को निष्क्रिय करने की भी सुविधा है ताकि आपके दोस्त आपके बारे में जान ना सके।
  • पिछले साल दिसंबर में Whatsapp ने भेजे गए मैसेज को संपादित करने की सुविधा जोड़ी थी।
  • यह फीचर फिलहाल Whatsapp के iOS 2.17.1.869 प्लेटफार्म पर उपलब्ध है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement