नई दिल्ली। इंस्टैंट मैसेजिंग सर्विस WhatsApp के यूजर्स के लिए यह खबर बेहद खास है। WhatsApp मोबाइल एप के बीटा वर्ज़न में दो नए फीचर्स जोड़ने जा रही है। इसके तहत गूगल प्ले बीटा टेस्टिंग प्रोग्राम के लिए जो यूजर्स साइन इन करेंगे, वे WhatsApp के इन दो नए फ़ीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। व्हाट्सऐप एंड्रॉयड ऐप के नए वर्ज़न वी2.16.189 में नया कॉल बैक और वॉयसमेल फ़ीचर दिया गया है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि कंपनी इन फ़ीचर को आम यूज़र के लिए कब तक रिलीज करेगी।
सिंबियन OS पर 31 दिसंबर से नहीं चलेगा Whatsapp, ब्लैकबेरी सहित पुराने एंड्रॉयड वर्जन भी होंगे बंद
ऐसे यूज कर पाएंगे ये फीचर
WhatsApp के इन दो नए फ़ीचर को इस्तेमाल करने के लिए आपको व्हाट्सऐप के गूगल प्ले बीटा टेस्टिंग प्रोग्राम के लिए अप्लाई करना होगा। इसके बाद आपको लेटेस्ट बिल्ड को डाउनलोड करना होगा। इसके बाद आप एपीके मिरर वेबसाइट से भी साइन्ड एपीके डाउनलोड कर सकते हैं। जैसे ही आपके फोन पर एंड्रॉयड वी2.16.189 वर्ज़न डाउनलोड हो जाए, आप अपने कॉन्टेक्ट में से किसी भी शख्स को व्हाट्सऐप पर कॉल करें। इस एप की खास बात यह है कि अच्छी बात यह है कि आप जिस शख्स को कॉल कर रहे हैं उसके हैंडसेट पर लेटेस्ट व्हाट्सऐप ऐप वर्ज़न होना ज़रूरी नहीं है।
29 जुलाई के बाद नहीं कर पाएंगे विंडोज 10 को फ्री में अपडेट, चुकाने होंगे 7,923 रुपए
इस प्रकार करेगा काम
अगर वह शख्स आपके WhatsApp कॉल को डिक्लाइन कर देता है या फिर उठाता नहीं है, तो आपको (कॉलर) को एक नया स्क्रीन नज़र आएगा। कॉलर को सिर्फ कॉल डिक्लाइन का मैसेज मिलेगा और इसके साथ कैंसिल, कॉल बैक और रिकॉर्ड वॉयस मैसेज का विकल्प। कैंसिल विकल्प चुनने पर नया स्क्रीन बंद हो जाएगा। कॉल बैक विकल्प चुनते ही व्हाट्सऐप एक बार फिर उस शख्स को कॉल करेगा जिसने अभी थोड़ी देर पहले आपके कॉल को कट या नज़रअंदाज किया था।