Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. खरीदना चाहते हैं 10,000 रुपए से कम में 4जीबी रैम व 64जीबी मेमोरी वाला स्‍मार्टफोन, तो इन विकल्‍प पर डालें नजर

खरीदना चाहते हैं 10,000 रुपए से कम में 4जीबी रैम व 64जीबी मेमोरी वाला स्‍मार्टफोन, तो इन विकल्‍प पर डालें नजर

इस प्राइस सेगमेंट में आपको कूलपैड, इनफोकस, माइक्रोमैक्स, लेनोवो ब्रांड के स्मार्टफोन आसानी से मिल जाएंगे।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : March 05, 2019 18:31 IST
smartphone
Photo:SMARTPHONE

smartphone

नई दिल्‍ली। क्‍या आपने नया स्‍मार्टफोन खरीदने के लिए अपना बजट 10,000 रुपए तय किया है और बाजार में ढेरों विकल्‍प होने से आप असमंजस में हैं। तो आइए आज हम आपको 10,000 रुपए से कम बजट वाले 4जीबी रैम व 64जीबी मेमोरी के साथ आने वाले उन स्‍मार्टफोन के बारे में बताते हैं, जो आपको जरूर पसंद आएंगे। इस प्राइस सेगमेंट में आपको कूलपैड, इनफोकस, माइक्रोमैक्‍स, लेनोवो ब्रांड के स्‍मार्टफोन आसानी से मिल जाएंगे।

कूलपैड नोट 6

कूडपैड नोट 6 की कीमत 9,390 रुपए है। यह 4जीबी रैम व 64जीबी इंटरनल स्‍टोरेज के साथ आता है। यह फोन फ्लिपकार्ट पर गोल्‍ड कलर में उपलब्‍ध है। इसमें 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्‍प्‍ले है1 यह ओक्‍टाकोर क्‍वालकॉम स्‍नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर पर रन करता है। इसमें एड्रेनो 505 जीपीयू है। इसमें 8एमपी व 5एमपी का डुअल फ्रंट  कैमरा और 13एमपी का ऑटोफोकस रियर कैमरा है। इसके स्‍टोरेज को 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी वोल्‍ट, वाईफाई, ब्‍लूट्रूथ, जीपीएस और माइक्रो यूएसबी पोर्ट दिया गया है। इसमें 4070एमएएच की बैटरी है।

इनफोकस विजन 3प्रो

इसकी कीमत 8,488 रुपए है। इसे पिछले साल ही लॉन्‍च किया गया है। इसमें 5.8 इंच का एचडी प्‍लस आईपीएस डिस्‍प्‍ले है। इसका आस्‍पेक्‍ट रेश्‍यो 18:9 है। यह फोन मीडियाटेक एमटी 6750 ओक्‍टाकोर प्रोसेसर पर रन करता है। इसमें 13एमपी और 8एमपी का डुअल रियर कैमरा सेटअप है। सेल्‍फी के लिए फ्रंट कैमरा 13एमपी का है। इसकी बैटरी 4000एमएएच की है। कनेक्टिविटी के लिए 4जी वोल्‍ट, वाईफाई, ब्‍लूटूथ, एफएम रेडियो और जीपीएस आदि हैं।

माइक्रोमैक्‍स कैनवास इनफ‍िनिटी प्रो

यह एक पतले किनारे वाले डिस्‍प्‍ले वाला फोन है, जिसकी कीमत 9,999 रुपए है। इसमें 5.7 इंच वाला एचडी स्‍क्रीन है, जो 18:9 आस्‍पेक्‍ट रेश्‍यो के साथ आता है। इसमें ओक्‍टाकोर क्‍वालकॉम स्‍नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर है। इसमें डुअल फ्रंट कैमरा है, जिसमें 20एमपी और 8एमपी का सेंसर है। इसका रियर कैमरा 16एमपी का है। इसमें 3000एमएएच की बैटरी है, जिसमें 420 घंटे तक का स्‍टैंडबाय, 22 घंटे तक का म्‍यूजिक प्‍लेबैक और 6 घंटे तक का वीडियो प्‍लेबैक टाइम मिलने का दावा किया गया है।

लेनोवो के8 नोट

इसकी कीमत 9,290 रुपए है। डुअल सिम फोन में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्‍प्‍ले है, जिसपर कॉर्निंग गोरिल्‍ला ग्‍लास की प्रोटेक्‍शन दी गई है। इसमें 1.4 गीगाहर्ट्ज डेकाकोर मीडियाटेक एमटी 6797 चिपसेट है। इसमें 13एमपी और 5एमपी का डुअल रियर कैमरा सेटअप है। लेनोवो के8 नोट में एलईडी फ्लैश के साथ 13एमपी का फ्रंट कैमरा है। इसमें 4000एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 15वाट रैपिट चार्जर के साथ आती है।

इनफोकस स्‍नैप 4

इसकी कीमत 8,885 रुपए है। इमसें 5.2 इंच ऑनसेल आईपीएस डिस्‍प्‍ले है। यह ओक्‍टाकोर मीडियाटेक एमटी6750एन चिपसेट पर रन करता है। इसमें 3000एमएएच की बैटरी दी गई है। इसमें डुअल एलईडी फ्लैश के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 13एमपी और 8एमपी का सेंसर है। इसका फ्रंट कैमरा 8एमपी के दो सेंसर से लैस है, जो ब्‍यूटीफ‍िकेशन मोड और बैकग्राउंड ब्‍लर मोड के साथ आता है।  

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement