Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. VU ने भारत में लॉन्‍च किया क्‍वांटम पिक्‍सलाइट 4K स्‍मार्ट एलईडी टीवी, कीमत 2.6 लाख से शुरू

VU ने भारत में लॉन्‍च किया क्‍वांटम पिक्‍सलाइट 4K स्‍मार्ट एलईडी टीवी, कीमत 2.6 लाख से शुरू

अमेरिकी टेलीविजन निर्माता कंपनी Vu ने भारतीय बाजार में दो नए 4के स्‍मार्ट एलईडी टीवी पेश कर दिए हैं। इन स्‍मार्ट एलईडी टीवी का नाम Vu क्‍वांटम पिक्सलाइट है।

Written by: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : February 16, 2018 21:15 IST
vu
vu

नई दिल्‍ली। अमेरिकी टेलीविजन निर्माता कंपनी Vu ने भारतीय बाजार में दो नए 4के स्‍मार्ट एलईडी टीवी पेश कर दिए हैं। इन स्‍मार्ट एलईडी टीवी का नाम Vu क्‍वांटम पिक्सलाइट है। भारत में लॉन्‍च हुए 65 इंच के क्‍वांटम पिक्‍सलाइट की कीमत 2.6 लाख रुपए है। वहीं दूसरा टीवी 75 इंच आकार में लॉन्‍च किया गया है। इसकी कीमत 4 लाख रुपए है। इन स्‍मार्ट टीवी की बिक्री के लिए कंपनी ने ईकॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट के साथ करार किया है। ये टीवी फ्लिपकार्ट के अलावा Vu स्टोर्स पर भी जल्दी ही बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।

क्‍वांटम पिक्‍सलाइट के फीचर्स की बात करें तो ये टीवी 1500 निट्स ब्राइटनेस के साथ आते हैं। इस तकनीक के चलते ये टीवी अपने सेगमेंट के सबसे ज्‍यादा ब्राइटनेस वाले टीवी बन गए हैं। इनमें डायनैमिक 55,000 साउंड होल्स की क्षमता वाला डायनैमिक डॉल्बी ऑडियो इफैक्ट दिया गया है। इसमें सुविधाजनक व आसान यूजर इंटरफेस दिया गया है और नेटफ्लिक्स व यूट्यूब के लिए खासतौर पर अलग से बटन दिया गया है।

ये टेलीविजन ‘4 अल्ट्राज’ की क्षमता के साथ है जिसमें अल्ट्रा HD, अल्ट्रा कलर, अल्ट्रा कॉन्ट्रास्ट लोकल डिमिंग के साथ और अल्ट्रा मोशन शामिल हैं। इस मौके पर Vu टेलीविजन्स की संस्थापक व सीईओ देविता सराफ ने कहा कि हमारा लेटेस्ट Vu क्वानटम पिक्सलाइट LED TV 1500 nits ब्राइटनेस क्षमता के साथ है जिससे कि वाइब्रेंट और एकदम असल सी ट्रू-टू-लाइफ पिक्चर क्वालिटी मिलती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement