Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. अमेरिकी कंपनी VU ने भारत में लॉन्‍च किया स्‍मार्ट टीवी

अमेरिकी कंपनी VU ने भारत में लॉन्‍च किया स्‍मार्ट टीवी

अमेरिका की TV निर्माता कंपनी VU ने भारत में सस्‍ता स्मार्ट टेलीविज़न उतार दिया है। कंपनी के स्‍मार्टटीवी सिर्फ ईकॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्‍ध होंगे।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: May 13, 2016 15:40 IST
अमेरिकी कंपनी VU ने भारत में लॉन्‍च किया स्‍मार्ट LED टीवी, कीमत 20,000 रुपए से भी कम- India TV Paisa
अमेरिकी कंपनी VU ने भारत में लॉन्‍च किया स्‍मार्ट LED टीवी, कीमत 20,000 रुपए से भी कम

नई दिल्‍ली। अमेरिका की टेलीविज़न निर्माता कंपनी VU ने भारत में सस्‍ता स्मार्ट LED टेलीविज़न उतार दिया है। कंपनी के स्‍मार्ट LED  टीवी सिर्फ ईकॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्‍ध होंगे। VU ने इन प्रीमियम स्मार्ट टीवी के चार मॉडल बाजार में पेश किए हैं। इसमें 32 इंच (एचडी रिज़ॉल्यूशन, 20,000 रुपये), 40 इंच (फुल-एचडी रिज़ॉल्यूशन, 30,000 रुपये), 50 इंच (फुल-एचडी रिज़ॉल्यूशन 42,000 रुपये) और 55 इंच (फुल-एचडी रिज़ॉल्यूशन, 52,000 रुपये)। इच्छुक ग्राहक इन स्मार्ट टीवी को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं।

टीवी के माध्‍यम ब्राउज कर सकेंगे इंटरनेट

नए VU LED टीवी रेंज की सबसे अहम खासियत स्मार्ट कनेक्टिविटी है जिसकी मदद से यूज़र बिल्ट-इन ब्राउज़र में इंटरनेट एक्सेस कर सकते हैं। इसके अलावा अपने स्मार्टफोन स्क्रीन को टीवी पर मिरर कर सकते हैं। चुनिंदा ऐप को इस्तेमाल करना भी संभव है जो कंटेंट मुहैया कराते हैं। इन टेलीविजन सेट में नेटफ्लिक्स, यूट्यूब, फेसबुक और एक्यूवेदर जैसे ऐप पहले से इंस्टॉल होंगे। इसके अलावा इन टीवी सेट के रिमोट कंट्रोल में नेटफ्लिक्स और यूट्यूब के लिए अलग से बटन मौजूद रहेंगे। यह फ़ीचर वीयू स्मार्ट टीवी का भी हिस्सा रहा था।

तस्‍वीरों में देखिए 30,000 रुपए से कम कीमत में एलईडी टीवी

40 inch Led under 30,000

Untitled-3 (8)IndiaTV Paisa

Untitled-5 (6)IndiaTV Paisa

sansuiIndiaTV Paisa

Untitled-2 (12)IndiaTV Paisa

Untitled-1 (16)IndiaTV Paisa

टीवी में है क्‍वाडकोर प्रोसेसर

नए स्मार्ट टीवी लॉन्च करते वक्त VU टेक्नोलॉजीज़ की सीईओ और डिज़ाइन हेड देविता सराफ के मुताबिक हमारी कोशिश टीवी को थोड़ा स्मार्ट बनाने की है। कुछ नया करने की चाहत में हमने प्रीमियमस्मार्ट टीवी बनाया है, जो क्वाड-कोर इंटरनेट वीडियो प्रोसेसर से लैस है।” लॉन्च इवेंट में फ्लिपकार्ट के अमित बंसल ने कहा, “देश का प्रमुख ई-कॉमर्स रिटेल स्टोर होने के नाते हमारा काम ब्रांड को प्लेटफॉर्म मुहैया कराना है ताकि वे भारतीय लोगों के बीच अपने प्रोडक्ट को पहुंचा सके।”

40 इंच स्‍क्रीन वाले LED टीवी कीमत 30,000 रुपए से भी कम

ये हैं 20,000 रुपए से सस्‍ते 32 इंच फुल HD LED

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement