KEY HIGHLIGHTSवोडाफोन ने लॉन्च किए तीन नए डाटा पैकएक साल वाले पैक की कीमत 1501 रुपएएक साल के दौरान मिलेगा फ्री 15 जीबी डाटा6 महीने की वैलिडिटी वाले प्लान की कीमत 748 और 494 रुपएनई दिल्ली। देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए तीन नए डाटा पैक लॉन्च किए हैं। नए प्लान के तहत 1501 रुपए के रिचार्ज पर यूजर्स को 15 जीबी फ्री डाटा मिलेगा। इसके अलावा यूजर्स पूरे साल सस्ते दरों में इंटरनेट पैक रीचार्ज करवा सकेंगे। हालांकि, नए पैक अभी सिर्फ तमिलनाडु सर्किल के ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराए गए हैं। वहीं ये डाटा ऑफर सिर्फ 3जी के लिए हैं।नए डाटा प्लान की पूरी जानकारी कंपनी ने एक पैक 12 महीने और दो 6 प्लान 6 महीने की वैलिडिटी के साथ बाजार में उतारा है।वोडाफोन इंडिया ने बताया कि 1501 रुपए वाले पैक का फायदा 12 महीनों तक मिलेगा।इसमें यूजर्स को 15 जीबी फ्री डाटा मिलेगा।इसके बाद 12 महीने तक सस्ते दरों में इंटरनेट पैक रीचार्ज कराना संभव होगा।इस अवधि के दौरान 1 जीबी डाटा 53 रुपए, 2 जीबी डेटा 103 रुपए और 5 जीबी डेटा 256 रुपए में मिल जाएगा।तस्वीरों में देखें रिलायंस जियो के ऑफर्सreliance JIO offersIndiaTV PaisaIndiaTV PaisaIndiaTV PaisaIndiaTV Paisa494 रुपए में 2 जीबी डाटा फ्रीकंपनी का सबसे सस्ता पैक 494 रुपए का है।इसको रिचार्ज करने पर आपको 2जीबी फ्री डाटा मिलेगा।इसके बाद 6 महीने की अवधि तक 1 जीबी डेटा 122 रुपये में रीचार्ज कराया जा सकेगा।यह प्लान सिर्फ 6 महीने के लिए वैलिड होगा। या डाटा ऑफर सिर्फ 3जी के लिए हैं।कंपनी इस आर्थिक वर्ष के अंत तक ही तमिलनाडु सर्किल में 4जी सेवाएं मुहैया करा पाएगी।