Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. वोडाफोन पोस्टपेड यूजर्स के लिए अनलिमिटेड ऑफर, 499 रुपए में कर सकेंगे अनलिमिटेड कॉल्स

वोडाफोन पोस्टपेड यूजर्स के लिए अनलिमिटेड ऑफर, 499 रुपए में कर सकेंगे अनलिमिटेड कॉल्स

दूरसंचार सेवा प्रदान करने वाली कंपनी वोडाफोन ने सोमवार को वोडाफोन रैड के पोस्टपेड उपभोक्ताओं के लिए डाटा और वॉयस के आकर्षक ऑफर पेश किए हैं।

Dharmender Chaudhary
Published on: January 23, 2017 19:55 IST
वोडाफोन पोस्टपेड यूजर्स के लिए अनलिमिटेड ऑफर, 499 रुपए में कर सकेंगे अनलिमिटेड कॉल्स- India TV Paisa
वोडाफोन पोस्टपेड यूजर्स के लिए अनलिमिटेड ऑफर, 499 रुपए में कर सकेंगे अनलिमिटेड कॉल्स

मुम्बई। दूरसंचार सेवा प्रदान करने वाली कंपनी वोडाफोन ने सोमवार को वोडाफोन रैड के पोस्टपेड उपभोक्ताओं के लिए डाटा और वॉयस के आकर्षक ऑफर पेश किए हैं। 499 रुपए से शुरू होने वाले ये पोस्टपेड प्लान मुफ्त 4जी/3जी डाटा के साथ लोकल और एसटीडी के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग की सुवधा पेश करते हैं।

पोस्टपेड प्लान्स की नई श्रृंखला लांच करते हुए वोडाफोन के भारत में मुख्य वाणिज्य अधिकारी संदीप कटारिया ने कहा, “नए वोडाफोन रैड के साथ अब उपभोक्ताओं को डाटा या रोमिंग की चिंता नहीं सताएगी। ये ऑल-इन-वन प्लान्स उपभोक्ताओं की डाटा, रोमिंग एवं कॉलिंग सभी जरूरतों को पूरा करेंगे।

हाई डाटा कोटा, अनलिमिटेड लोकल एवं एसटीडी कॉलिंग और मुफ्त नेशनल रोमिंग के साथ अन्य फायदे जैसे प्रायोरिटी एक्सेस, वर्चुअल रिलेशनशिप मैनेजर आदि वोडाफोन रैड उपभोक्ताओं को शानदार अनुभव प्रदान करेंगे।”

कटारिया ने कहा, “डाटा कोटा समाप्त होने के बाद डाटा के इस्तेमाल पर 50 पैसे प्रति एमबी की दर से शुल्क लागू होगा। ये प्लान वर्तमान में एमपीसीजी, एपीएंडटी बिहार एवं झारखंड, जम्मू एवं कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के लिए वैध नहीं हैं।”

तस्‍वीरों में देखिए 5 हजार रुपए के सस्‍ते 4जी फोन

4G SMARTPHONES UNDER 5000 RUPEES

Intex-Aqua-WingIndiaTV Paisa

lenovo-a-2010IndiaTV Paisa

Intex-Cloud-4G-SmartIndiaTV Paisa

PHICOMM-Energy-653IndiaTV Paisa

ZTE-blade-QluxIndiaTV Paisa

वोडाफोन ने 17 सर्किलों में सुपरनेट 4जी सेवा शुरू की

  • वोडाफोन ने अपने 17 सर्किलों में सुपरनेट 4जी सेवा की पेशकश शुरू कर दी है।
  • वह मार्च 2017 तक देश के 2400 कस्बों में इसे उपलब्ध कराने की कोशिश करेगी।

कंपनी ने एक बयान में कहा है, केरल, कर्नाटक, कोलकाता, दिल्ली एनसीआर, मुंबई, हरियाणा, उत्तर प्रदेश पूर्व, गुजरात, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, असम, पूर्वोत्तर, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश पश्चिम, ओडि़शा व पंजाब में उसके ग्राहक अब सुपरनेट 4जी का लाभ उठा सकते हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement