नई दिल्ली। देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन इंडिया (Vodafone India) ने रमजान के मौके पर अपने ग्राहकों के लिए बड़ा ऑफर पेश किया है। नए ऑफर के तहत ग्राहकों को 786 रुपए में अनलिमिटेड फ्री(लोकल, एसटीडी और रोमिंग) कॉलिंग के साथ 25GB 3G, 4GB डेटा दिया जाएगा। इसके अलावा कंपनी अपने सभी प्रीमियम नंबर्स पर 786 रुपए के प्लान के साथ 50 फीसदी का डिस्काउंट देगी। यह ऑफर इस सर्किल के प्री-पेड और पोस्ट पेड यूजर्स के लिए है। यह भी पढ़े: Jio की टक्कर में Airtel-Vodafone-Idea लाएंगी VoLTE सर्विसेज, सितंबर तक कर सकती है लॉन्च
786 रुपए का नया ऑफर
इस बार वाला प्लान पोस्टपेड है. कंपनी ने इस प्लान का नाम रमजान 786 रखा है। इसकी कीमत भी 786 रुपए ही है वोडाफोन इस प्लान में 25GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग दे रही है. कंपनी का ये ऑफर असम और नॉर्थ इस्ट क्षेत्र के लिए है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा किसी भी नेटवर्क पर मिलेगी. इसकी वैलिडिटी एक महीने की है। ग्राहकों को इस प्लान के अंतर्गत रोमिंग में इनकमिंग फ्री भी मिलेगा। बता दें रमजान को ध्यान में रखकर कंपनी ने इससे पहले भी एक प्लान उतारा था। यह भी पढ़े: Airtel का सबसे बड़ा धमाका, नए ब्रॉडबैंड प्लान्स पर मिलेगा फ्री में 1000 GB तक का बोनस डाटा
लॉन्च कई और नए प्लान्स
इस रमजान स्पेशल पैक के साथ 2G यूजर्स *444*5# पर डायल करके 5 रुपए में अनलिमिटेड डेटा ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। वहीं 3G यूजर्स *444*19# पर डायल कर 19 रुपए में अनलिमिटेड डेटा ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। अनलिमिटेड डेटा के अलावा 2G यूजर्स 253 रुपये के अनलिमिटेड पैक के साथ अनलिमिटेड लोकल और STD कॉल और अनलिमिटेड डेटा का आनंद ले सकते हैं।यूजर्स 345 रुपए में अनलिमिटेड लोकल और STD कॉल्स के साथ 1GB डेटा का लाभ भी उठा सकते हैं। इसके अलावा यूजर्स 30 पैसे प्रति मिनट पर 90 दिनों के लिए लोकल और STD कॉल्स की लॉन्ग वैलिडिटी का आनंद ले सकते हैं। ये स्पेशल रमजान पैक पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध है। यह भी पढ़े: खत्म होगा सस्ती कॉल और सस्ते डेटा का दौर, टेलीकॉम कंपनियां कर रही है कीमतें बढ़ाने की तैयारी!
शुरू किया ISD ऑफर
वोडाफोन इंडिया बांग्लादेश, सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन, यमन, कतर और सऊदी अरब जैसे मुस्लिम आबादी वाले देशों को आईएसडी कॉलिंग पर भी डिस्काउंट ऑफर कर रहा है। एफआरसी 91 के साथ, वोडाफोन यूजर्स को बांग्लादेश में किए गए कॉल पर प्रति सेकेंड 4 पैसे, बहरीन, कुवैत और सऊदी अरब के लिए 14 पैसे प्रति सेकेंड, यमन और कतर के लिए 18 पैसे प्रति सेकंड और सऊदी अरब में प्रति सेकेंड 20 पैसे का शुल्क लिया जाएगा। वोडाफोन के मुताबिक मौजूदा यूजर्स 92 रुपए के प्लान के साथ कॉलिंग और डेटा का लाभ उठा सकते हैं।यह भी पढ़े: Idea ने शुरू की देश भर में 4G सर्विस, ग्राहकों को मुफ्त मिलेगा 10 GB 4G डाटा
FRC 91 रुपए का नया ऑफर
कंपनी ने बंगाल सर्किल में वोडाफोन यूजर्स के लिए भी नया ऑफर शुरू किया है। FRC 91 पैक नए वोडाफोन यूजर्स के लिए है, ना कि मौजूदा ग्राहकों के लिए। FRC 91 पैक की कीमत 91 रुपए है और यह पैक वोडाफोन रिटेल आउटलेट्स पर उपलब्ध है।यह भी पढ़े: BSNL ने लॉन्च किया एक और बड़ा धमाकेदार ऑफर, ग्राहकों को मिलेगा रोजाना 10 GB इंटरनेट डाटा