Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. वोडाफोन ने तमिलनाडु में शुरू की 4G सर्विस, फ्री मिलेगा 2GB डाटा

वोडाफोन ने तमिलनाडु में शुरू की 4G सर्विस, फ्री मिलेगा 2GB डाटा

टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर कंपनी वोडाफोन ने तमिलनाडु में अपनी 4G सर्विस शुरू कर दी है। कंपनी यूजर्स को मुफ्त में 4जी सिम में अपग्रेड करने की सुविधा देगी।

Dharmender Chaudhary
Updated on: December 29, 2016 18:59 IST
वोडाफोन ने तमिलनाडु में शुरू की 4G सर्विस, फ्री मिलेगा 2GB डाटा- India TV Paisa
वोडाफोन ने तमिलनाडु में शुरू की 4G सर्विस, फ्री मिलेगा 2GB डाटा

कोयंबटूर। टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर कंपनी वोडाफोन ने तमिलनाडु में अपनी 4G सर्विस शुरू कर दी है। कंपनी यूजर्स को मुफ्त में 4जी सिम में अपग्रेड करने की सुविधा देगी। इस तरह हर अपग्रेड पर कंपनी 2जीबी मुफ्त 4जी डाटा का शुरूआती ऑफर देगी।

कंपनी के तमिलनाडु के कारोबार प्रमुख एस. मुरली ने कहा कि वोडाफोन सुपरनेट 4जी को शुरूआत में कोयंबटूर और तिरपुर में शुरू किया गया है। मार्च 2017 तक यह राज्य के सभी प्रमुख शहरों में उपलब्ध हो जाएगी।

22 दिसंबर को ओडि़शा में लॉन्च की सर्विस  

  • वोडाफोन ने ओडि़शा में 22 दिसंबर को 4जी सेवा शुरू करने की घोषणा की। कंपनी का तेजी से विस्तार का इरादा है।
  • वोडाफोन इंडिया के परिचालन निदेशक अरविंद वोहरा ने कहा था कि हम डिजिटल इंडिया में एक प्रतिबद्ध भागीदार हैं।
  • हम ओडि़शा में सुपरनेट 4जी सेवा शुरू कर काफी खुश हैं।
  • 4जी में मोबाइल अनुभव में एक शक्तिशाली नवोन्मेषण के जरिए क्रांति लाने की क्षमता है।

तस्‍वीरों में देखिए सोने से जुड़े कुछ खास फैक्‍ट्स

Cheque numbers

Gold2   IndiaTV Paisa

Gold-1 (1)   IndiaTV Paisa

gold3 (1)   IndiaTV Paisa

gold5   IndiaTV Paisa

gold4   IndiaTV Paisa

यह भी पढ़ें: खुशखबरी: टेलीकॉम कंपनियां मार्च 2017 तक लगाएंगी डेढ़ लाख टॉवर, आपके पास भी हैं कमाई के मौके

वोडाफोन इंडिया के कारोबार प्रमुख – ओडि़शा सर्किल दीपक सलूजा ने कहा कि ओडि़शा हमारे लिए महत्वपूर्ण बाजार है। सर्किल के हमारे 40 लाख उपभोक्ता आगे चलकर काफी कुछ की उम्मीद रख सकते हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement