Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Vodafone दे रहा है Free में 45 GB 4G डेटा और वोडाफोन प्ले सब्सक्रिप्शन, लेकिन ये हैं शर्त

Vodafone दे रहा है Free में 45 GB 4G डेटा और वोडाफोन प्ले सब्सक्रिप्शन, लेकिन ये हैं शर्त

Vodafone यूजर्स 1GB या उससे ज्यादा का रीचार्ज करते हैं तो 5 महीने के लिए 45GB 3G/4G अतिरिक्त डेटा और वोडाफोन प्ले के 3 महीने का FREE सब्सक्रिप्शन पा सकते है

Ankit Tyagi
Published : June 24, 2017 18:16 IST
Vodafone दे रहा है Free में 45 GB 4G डेटा और वोडाफोन प्ले सब्सक्रिप्शन, लेकिन ये हैं शर्त
Vodafone दे रहा है Free में 45 GB 4G डेटा और वोडाफोन प्ले सब्सक्रिप्शन, लेकिन ये हैं शर्त

नई दिल्ली। दूरसंचार क्षेत्र की बड़ी कंपनी वोडाफोन इंडिया (Vodafone) ने बहु-प्रतीक्षित स्मार्टफोन वन प्लस 5 के लिए वन प्लस के साथ साझोदारी की है। वोडाफोन ने उपभोक्ताओं के लिए वन प्लस 5 खरीदने और अपने आकर्षक ऑफर और डेटा मजबूत नेटवर्क की पेशकश की है। साथ ही, कंपनी वोडाफोन प्ले पर अपने ग्राहकों को फ्री में लाइव टीवी, लोकप्रिय शो, नई फिल्मों और शानदार म्युजिक वीडियो का सब्सक्रिप्शन भी दे रही है। यह भी पढ़े: अब कैब में यात्रा करते समय मुफ्त में करें अपनी वोडाफोन सिम को 4G में अपग्रेड, 10 दिनों के लिए मुफ्त मिलेगा डाटा

वोडाफोन इंडिया के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी संदीप कटारिया ने कहा

हमें खुशी है कि हमें उपभोक्ताओं को वन प्लस 5 स्मार्टफोन के साथ आकर्षक डेटा ऑफर का फायदा देने के लिए वन प्लस और एमेजॉन के साथ साझोदारी का मौका मिला है।

तस्‍वीरों में देखिए Samsung का डुअल स्‍क्रीन वाला स्‍मार्टफोन

samsung dual screen phone

sam-2IndiaTV Paisa

3 (97)IndiaTV Paisa

sam-1IndiaTV Paisa

samsung-flip-phone-indiatvpIndiaTV Paisa

फ्री में मिलेगा 4G डेटा और ये सब

वन प्लस 5 के प्रीपेड उपभोक्ता 1 जीबी या अधिक का रीचार्ज करने पर और पोस्टपेड उपभोक्ता 1 जीबी या अधिक के रेंटल प्लान पर 5 महीने के लिए 45 जीबी 3जी.4जी अतिरिक्त डेटा 9जीबी प्रति माह तथा वोडाफोन प्ले के 3 महीने के मुफ्त सब्सक्रिप्शन का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा रैड के उपभोक्ता माय वोडाफोन ऐप के माध्यम से 30 जीबी अतिरिक्त डेटा का लाभ भी उठा सकेंगे 3 महीने के लिए 10 जीबी प्रति माह। यह भी पढ़े: एयरटेल, वोडा ने नेटवर्क परीक्षण को लेकर TRAI पर खड़े किए सवाल, जियो ने कहा- कोई मुद्दा ही नही हैं

यह भी पढ़े: वोडाफोन ने पेश किया सुपरनाइट प्‍लान, मात्र 29 रुपए कर सकेंगे अनलिमिटेड डाउनलोड

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement