Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Vodafone का नया ऑफर, एक साल तक ऐसे FREE में देखिए ऑनलाइन TV

Vodafone का नया ऑफर, एक साल तक ऐसे FREE में देखिए ऑनलाइन TV

वोडाफोन (Vodafone) ने अपने ग्राहकों के लिए नया ऑफर पेश किया है। इस ऑफर के तहत ग्राहक एक साल तक फ्री में ऑनलाइन टीवी का मजा उठा सकते है।

Ankit Tyagi
Published on: June 28, 2017 8:36 IST
Vodafone का नया ऑफर, एक साल तक ऐसे FREE में देखिए ऑनलाइन TV- India TV Paisa
Vodafone का नया ऑफर, एक साल तक ऐसे FREE में देखिए ऑनलाइन TV

नई दिल्ली। देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन (Vodafone) ने अपने ग्राहकों के लिए नया ऑफर पेश किया है। इस ऑफर के तहत ग्राहक एक साल तक फ्री (FREE) में ऑनलाइन टीवी का मजा उठा सकते है, लेकिन कंपनी ने यह ऑफर रेड पोस्टपेड यूजर्स के लिए ही पेश किया है। आपको बता दें कि हाल में एयरटेल भी ग्राहकों के लिए मानसून सरप्राइज ऑफर लाया है। इसमें एयरटेल एक जुलाई से ग्राहकों को मुफ्त में 3 महीने तक 30 GB 4G डेटा दे रही है। यह भी पढ़े: Airtel ने लॉन्च किया मानसून सरप्राइज ऑफर , ग्राहकों को FREE में मिलेगा 30 GB 4G इन्टरनेट डाटा

क्या है वोडाफोन का नया प्लान

वोडाफोन रेड पोस्टपेड यूजर्स Netflix इंडिया का फायदा ले पाएंगे। इस प्लान में एक साल के लिए Netflix सब्सक्रिप्शन मुफ्त पाने के लिए यूजर्स को 1299 या उससे ज्यादा का पैक एक्टिवेट कराना होगा। वोडाफोन ने बताया कि यह यूजर्स के लिए एक तोहफे के रूप में होगा। आपकों बता दें कि वोडाफोन इंडिया के रेड पोस्टपेड प्लान 399 रुपए से शुरु होकर 2999 रुपए तक उपलब्ध हैं। वोडाफोन रेड असल में एक स्पेशल पोस्टपेड प्लान है जहां यूजर्स को सस्ती कॉल रेट, डेटा और मैसेजिंग सर्विस उपलब्ध होती है। ये ऑफर नये और मौजूदा उपभोक्ताओं दोनों के लिए है।यह भी पढ़े: Jio की एंट्री से नहीं बल्कि अपनी हरकतों के कारण वित्तीय परेशानी में हैं Airtel, Vodafone और Idea: Reliance Jio

ऑफर शुरू करने के लिए करना होगा ये काम

कंपनी के मुताबिक, वोडाफोन इंडिया ऑनलाइन स्टोर पर जाकर या 199 पर Netflix मैसेज करके इस ऑफर का फायदा उठाया जा सकता है। प्लान वैल्यू के मुताबिक यूजर्स को नेटफ्लिक्स अकाउंट में हर महीने 500 रुपए क्रेडिट दिया जाएगा। रिलायंस जियो को टक्कर देने की होड़ में टेलीकॉम कंपनियों में ऑफर और डिस्काउंट्स का दौर जारी है। यह भी पढ़े: Vodafone दे रहा है Free में 45 GB 4G डेटा और वोडाफोन प्ले सब्सक्रिप्शन, लेकिन ये हैं शर्त

क्या है Netflix

Netflix दरअसल ऑन डिमांड इंटरनेट स्ट्रीमिंग सर्विस प्रोवाइडर है. अमेरिका की ये कंपनी पिछले साल भारत में लॉन्च हुई. बता दें इसे मशहूर टीवी सीरीज और फिल्मों के ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के लिए जाना जाता है। नेटफ्लिक्स का इस्तेमाल करने के लिए हर महीने सब्सक्रिप्शन लेना होता है।यह भी पढ़े: अब कैब में यात्रा करते समय मुफ्त में करें अपनी वोडाफोन सिम को 4G में अपग्रेड, 10 दिनों के लिए मुफ्त मिलेगा डाटा

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement