Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. सिर्फ 499 रुपए के इस स्मार्टफोन में है 5MP कैमरा और 8GB मेमोरी, ऐसे खरीदें

सिर्फ 499 रुपए के इस स्मार्टफोन में है 5MP कैमरा और 8GB मेमोरी, ऐसे खरीदें

टेलीकॉम कंपनी Vobizen ने 499 रुपए में Vobizen Wise 5 स्मार्टफोन लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन सफेद और पीले कलर में उपलब्ध है।

Ankit Tyagi
Published : December 15, 2016 11:53 IST
सिर्फ 499 रुपए के इस स्मार्टफोन में है 5MP कैमरा और 8GB मेमोरी, ऐसे खरीदें
सिर्फ 499 रुपए के इस स्मार्टफोन में है 5MP कैमरा और 8GB मेमोरी, ऐसे खरीदें

नई दिल्ली। मोबाइल फोन कंपनी Vobizen ने 499 रुपए में Vobizen Wise 5 स्मार्टफोन लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन सफेद और पीले कलर में उपलब्ध है। कंपनी का दावा है कि यह बेस्ट बजट स्मार्टफोन है। इस पर 2 साल की मेन्यूफैक्चरिंग वारंटी और चार्जर, हेडफोन और बैटरी पर 1 साल की वारंटी दी जा रही है। हालांकि फोन की ओरिजनल  कीमत 3499 रुपए बताई जा रही है लेकिन इसे 499 रुपए के डिस्काउंटेड प्राइजेज पर बेचा जा रहा है।

ZTE Nubia Z11 और Nubia N1 स्‍मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्‍च, One Plus 3 को देगा कड़ी टक्‍कर

499 रुपए में मिल रहा है 3499 रुपए वाला स्मार्टफोन

  • इस स्मार्टफोन को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते हैं।
  • मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि बुकिंग के समय इसकी कीमत 3499 रुपए दिखाई जा रही है लेकिन बुकिंग के बाद यह फोन 499 रुपए में ही मिलेगा।
  • इसके लिए आपको साइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।

कम बजट में बेहतरीन पर्फोर्मेंस, ये हैं 15000 से कम कीमत वाले दमदार स्‍मार्टफोन

तस्‍वीरों में देखिए बेस्‍ट सेल्‍फी फोन

Selfie Smartphone new

micromax (2)IndiaTV Paisa

panasonic (1)IndiaTV Paisa

intex (5)IndiaTV Paisa

lava (2)IndiaTV Paisa

infocus (1)IndiaTV Paisa

ऐसे करें बुक

  • कंपनी की वेबसाइट vobizenmobiles.com पर जाएं ।
  • इसके बाद Buy Now बटन पर क्लिक करें ।
  • कलर और मॉडल सिलेक्ट करें ।
  • इस फोन को शॉपिंग कार्ट में एड करें ।
  • इसके बाद अकाउंट क्रिएट करें ।
  • इसके बाद CCavenue मोड को सिलेक्ट करें ।
  • थोड़ी देर बाद आपको ये मैसेज स्क्रीन पर दिखाई देगा कि 22 से 25 दिन में यह फोन आपको मिल जाएगा।

फोन के फीचर्स भी है शानदार

  • Ram – 1 GB , Processor – 1 Ghz Quad core, SIM – Dual Sim
  • Expandable Memory – Upto 32 GB, Supported Memory card type – Micro SD , Internal Memory – 8GB
  • OS Name – Android, OS version – 6.0 (Marshmallow)
  • Mobile Battery capacity – 2000 mAh
  • Flash – Yes, Front Camera – 2 MP, Rear Camera Resolution – 5, HDR , Panaroma Capture, Gesture Captures,

    Face Beauty Model

  • Screen Size – 5 inch, Screen Resolution – 854×480 Pixels, Screen Type – FWVGA (TN)

डिसक्लेमर: इस स्मार्टफोन की सभी जानकारियां मीडिया रिपोर्ट्स और ऑनलाइन साइट्स से ली गई है। लिहाजा इनमें बदलाव हो सकता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement