Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. केवल 6,990 रुपये की कीमत में Vivo Y90 लॉन्च, ये हैं फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

केवल 6,990 रुपये की कीमत में Vivo Y90 लॉन्च, ये हैं फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

चीनी हैंडसेट निर्माता वीवो ने शुक्रवार को अपना 'वाई 90' बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। 

Written by: India TV Business Desk
Published : July 27, 2019 16:46 IST
Vivo Y90 Launched in india, Price, Specifications and all Details

Vivo Y90 Launched in india, Price, Specifications and all Details

नई दिल्ली। चीनी हैंडसेट निर्माता वीवो ने शुक्रवार को अपना 'वाई 90' बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। भारत में 4030 एमएएच बैटरी वाले इस फोन की कीमत 6,990 रुपये है। डिवाइस सभी पार्टनर स्टोर और मुख्य ई-कॉमर्स साइट पर 27 जुलाई से ब्लैक और गोल्ड कलर में उपलब्ध होगा।

Vivo का कहना है कि वीवो वाई90 फेस अनलॉक सपोर्ट के साथ आने वाले कंपनी की वाई सीरीज का सबसे सस्ता फोन है। वीवो की ओर से ये इस महीने का दूसरा स्मार्टफोन है, इससे पहले कंपनी ने Vivo Z1 Pro को लॉन्च किया था। 

वीवो की वाई सीरीज के इस फोन में वाटरड्रॉप नॉच, एक रियर कैमरा और मैट बैकपैनल है। वीवो इंडिया के डारेक्टर ब्रैंड स्ट्रैटिजी निपुन मार्या ने एक बयान में कहा कि वाई 90 हमारे ग्राहकों की उम्मीदों को बढ़ाता है, जो कम बजट में अधिक बैटरी और बड़े डिस्प्ले की तलाश में हैं। वीवो वाई 90 में 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज है, जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कंपनी ने बताया है कि वीवो वाई90 को कंपनी के ग्रेटर नोएडा प्लांट में बनाया जाएगा।

Vivo Y90 smartphone

Vivo Y90 smartphone

वीवो वाई90 फीचर और स्पेसिफिकेशन

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला वीवो वाई90 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित Funtouch OS 4.5 पर चलता है। इसमें 6.22-इंच का HD+ (720x1520 पिक्सल) मल्टी टच डिस्प्ले है। Vivo Y90 में 2GB रैम के अलावा क्वॉड-कोर MediaTek Helio A22 प्रोसेसर दिया गया है। इसकी इंटरनल मेमोरी 16 GB की है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256 GB तक बढ़ाया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए Vivo Y90 स्मार्टफोन के रियर में एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए इसमें एफ/ 1.8 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का कैमरा फ्रंट में दिया गया है। फेस ब्यूटी, प्रोफेशनल, पाम कैपचर, वॉयस कंट्रोल, फ्लैश, वीडियो, टाइम-लैप्स, स्लो, टाइम वाटरमार्क और मॉडल वाटरमार्क जैसे फीचर रियर कैमरे का हिस्सा हैं। फ्रंट कैमरा फेस ब्यूटी, पाम कैपचर, वॉयस कंट्रोल, सेल्फी लाइटिंग, वीडियो और टाइम वाटरमार्क जैसे फीचर के साथ आता है।

फोन की बैटरी 4,030 एमएएच की है। कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 4G LTE सपोर्ट, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, GPS, USB-OTG, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और माइक्रो-USB 2.0 पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर फोन का हिस्सा हैं। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 155.11x75.09x8.28 मिलीमीटर है और वजन 163.5 ग्राम है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement