बीजिंग। वीवो ने अपने वाई सीरीज के तहत एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसे उसने वीवो वाई73एस 5जी नाम दिया है। इसमें मिड रेंज मेडियाटेक डाइमेंसिटी प्रोसेसर लगा है और यह ट्रिपल लेंस रियर कैमरा से लैस है। वीवो वाई73एस 5जी की कीमत 298 डॉलर रखी गई है। जीएसएमएरेना के मुताबिक अभी इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि वीवो अपने इस फोन को चीन के बाहर के बाजारों के लिए रिलीज करेगा या नहीं।
वीवो वाई73एस 5जी में 6.44 इंच एमोलेड डिस्प्ले है, जिसमें वाटरड्रॉप नॉच है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 का है और इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90:1 प्रतिशत है। कंपनी ने अभी इस फोन का 8जीबी-128जीबी वेरिएंट ही लॉन्च किया है। इस फोन का मेन कैमरा 48एमपी का है और इसमें दो और कैमरे हैं। इसमें 16एमपी का सेल्फी कैमरा है। वीवो वाई73एस 5जी में 4100एमएएच की बैटरी लगी है और इसमें 4के वीडियो शूटिंग सुविधा है।
सोनी ने भारत में लॉन्च किया फुल-फ्रेम मिररलेस कैमरा
सोनी ने सोमवार को भारत में अपने फुल फ्रेम मिररलेस कैमरा सीरीज-एल्फा 7एस के तहत एल्फा 7एस 3 के लॉन्य की घोषणा की। इसकी कीमत 3.34 लाख रुपए है। कैमरे में ब्रांड न्यू 12.1 एमपी बैक इल्यूमिनेटेड फुल फ्रेम इमेज सेंसर लगा है, जो अल्ट्रा हाई एस सीरीज सेंसिटिविटी से लैस है।
साथ ही यह कैमरा 15 स्टाप वाइड डाइनेमिक रेंज, वीडियो रिकार्डिग क्षमता (4के 120वीआई और 10 बिट 4:2:2 कलल डेप्थ के साथ) है। एल्फा 7एस 3 में रियल टाइम टैकिंग एवं रियल टाइम आई एएफ है, जो फोकस को लगातार मेंटेन रखेगा और क्लीयर पिक्चर देगा। नया एल्फा 7एस 3 कैमरा 15 अक्टूबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
रिवरसॉन्ग ने भारत में लॉन्च किया नया होम ऑडियो रेंज
चीन के टेक ब्रांड-रिवरसॉन्ग ने सोमवार को भारत में होम ऑडियो सेगमेंट में प्रीमियम प्रोडक्ट्स का एक नई रेंज पेश की है। लॉन्च किए गए स्पीकर्स तीन कटेगरी-2.1 चैनल, 4.1 चैनल और टॉवर कनफिगरेशन में हैं। पहली कैटेगरी में 2 स्पीकर्स और एक सबबूफर है, जबकि दूसरी कैटेगरी में चार स्पीकर्स और एक सबबूफर है।
कैटेगरी 2.1 में दो प्रोडक्ट्स वाइब एस और वाइब एन हैं, जिनकी कीमत क्रमश: 4299 और 6699 रुपए है। कैटेगरी 4.1 में मल्टीमीडिया स्पीकर्स हैं और इनकी कीमत 5149 से लेकर 7299 रुपए के बीच है। इसके अलावा कंपनी ने कैटेगरी 2.0 भी लॉन्च किया है, जिसमें तीन प्रोडक्ट्स हैं, इनकी कीमत 6899 से 14999 रुपए के बीच है।