Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. 8+128GB, 48MP ट्रिपल रियर कैमरा, 5000mAh बैटरी वाला Vivo Y51A हुआ भारत में लॉन्‍च, कीमत सुनकर तुरंत खरीदना चाहेंगे

8+128GB, 48MP ट्रिपल रियर कैमरा, 5000mAh बैटरी वाला Vivo Y51A हुआ भारत में लॉन्‍च, कीमत सुनकर तुरंत खरीदना चाहेंगे आप

Vivo Y51A स्मार्टफोन में 16.71 सेमी (6.58 इंच) हैलो फुलव्यू डिस्प्ले है, जो फुलएचडी प्लस (2408 गुणा 1080 पिक्सल) रेजॉलूशन से लेस है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : January 12, 2021 10:20 IST
Vivo Y51A with triple rear camera launched at Rs 17,990
Photo:VIVOINDIA@TWITTER

 

Vivo Y51A with triple rear camera launched at Rs 17,990

नई दिल्‍ली। स्‍मार्टफोन निर्माता वीवो (Vivo) ने सोमवार को भारत में अपने नए स्मार्टफोन वीवो वाई51ए (Vivo Y51A) को लॉन्च करने के साथ अपनी वाई सीरीज पोर्टफोलियो के विस्तार का ऐलान किया है। Vivo Y51A में 8जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है, जिसे 1टीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। डिवाइस की कीमत 17,990 रुपये रखी गई है। यह दो कलर वेरिएंट टाइटेनियम सफायर और क्रिस्टल सैंफनी में उपलब्‍ध होगा। इस फोन को कंपनी के ई-स्‍टोर सहित अमेजन, फ्लिपकार्ट, पेटीएम, टाटाक्लिक जैसे ऑनलाइन प्‍लेटफॉर्म के साथ ही सभी पार्टनर रिटेल स्‍टोर से खरीदा जा सकेगा।

Vivo Y51A स्मार्टफोन में 16.71 सेमी (6.58 इंच) हैलो फुलव्यू डिस्प्ले है, जो फुलएचडी प्लस (2408 गुणा 1080 पिक्सल) रेजॉलूशन से लेस है। इसके चलते वीडियोज और गेम्स दोनों के लिए आपको बेहतरीन अनुभव प्राप्त होगा। यह डिवाइस अत्याधुनिक क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 6-सीरीज प्रोसेसर से लैस है।

स्मार्टफोन को नए फनटच ओएस11 के साथ पेश किया गया है, जो कि एंड्रॉयड के नए अनुभवों को प्रदान करने के चलते एंड्रॉयड 11 की तर्ज पर है। वीवो वाई51ए में 48 एमपी का रियर कैमरा है। यह कैमरा इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन (ईआईएस) तकनीक के साथ अल्ट्रा-स्टेबल वीडियो की पेशकश करता है। यह अपने आप ही अनस्टेबल मूवमेंट को करेक्ट करने में सक्षम है।

इसमें फ्रंट और रियर दोनों में ही नाइट कैमरे की क्वॉलिटी शानदार है, जिसका मकसद कम रोशनी में भी बेहतर तस्वीरें खींचना है। इसमें सेल्फी के लिए 16एमपी का एक कैमरा दिया गया है। जहां तक रही बैटरी की बात, तो इसमें 5000एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 18 वाट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें रिवर्स चार्जिंग फीचर भी है।

यह भी पढें: एक और बैंक हुआ बंद, RBI ने  बैंक का लाइसेंस किया रद्द

यह भी पढें:  PPF एकाउंट इनएक्टिव होने से होते हैं कई नुकसान

यह भी पढ़ें:  सावधान! मोदी सरकार की इस योजना के नाम पर लोगों को बनाया जा रहा है शिकार...

यह भी पढें: हो जाएं सावधान, आपकी धन-संपत्ति की जांच के लिए सरकार ने बनाई एक स्‍पेशल यूनिट

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement