नई दिल्ली। वीवो (Vivo) ने मंगलवार को अपनी वाई-सीरीज का विस्तार करते हुए वीवो वाई20जी (Vivo Y20G) स्मार्टफोन को लॉन्च किया। भारत में 6जीबी रैम व 128जीबी वेरिएंट में आने वाले इस फोन की कीमत 14,990 रुपये है।
यह डिवाइस दो आकर्षक रंगों ऑब्सीडियन ब्लैक और प्यूरिस्ट ब्लू में उपलब्ध होगा। यह फोन वीवो इंडिया ई-स्टोर, अमेजन, फ्लिपकार्ट, पेटीएम, टाटाक्लिक और सभी पार्टनर रिटेल स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। कंपनी ने अपने एक बयान में कहा कि वीवो के अन्य डिवाइस की तरह वाई20जी भी वीवो के मेक इन इंडिया पहल के तहत बना है और इसे वीवो के ग्रेटर नोएडा स्थित संयंत्र में तैयार किया गया है।
स्मार्टफोन में हेलियो जी80 ओक्टाकोर प्रोसेसर है, जो डिवाइस को बेजोड़ बनाता है और यूजर्स को उच्च प्रतिक्रिया गेमिंग अनुभव प्रदान करता है। कंपनी के मुताबिक इसका ग्राफिक्स प्रोसेसिंग युनिट 98 प्रतिशत अधिक पावर, उच्च इमेज क्वालिटी और मजबूत परफॉर्मेंस प्रदान करता है। इसका प्रोसेसर हाइपर इंजन गेम टेक्नोलॉजी के साथ गठजोड़ करता है, जो गेम लोड टाइम को तेज करता है और एक निर्बाध गेमिंग अनुभव प्रदान करता है।
डिवाइस में 6.31 इंच हैलो फुलव्यू डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है और एचीडी प्लस (1600X720) रेजोल्यूशन है। निरंतर मूवी स्ट्रीमिंग और इनटेंसिव गेमिंग के लिए वीवो वाई20जी में 5000एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 18वाट फास्ट चार्ज टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है।
स्मार्टफोन में एक एआई ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इसका मेन कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। इसमें एक 2 मेगापिक्सल बोकेह कैमरा और एक सुपर मैक्रो कैमरा है। वीवो वाई20जी (Vivo Y20G) में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
यह भी पढ़ें: अगर आपके पास हैं 14504 रुपये, तो आप भी उठा सकते हैं मोटी कमाई के इस मौके का फायदा
यह भी पढ़ें: WhatsApp से प्रतियोगिता में हारी ये कंपनी, की अपनी मैसेजिंग सर्विस बंद करने की घोषणा
यह भी पढ़ें: PM kisan Samman yojana: लाखों किसानों को अबतक नहीं मिला 7वीं किस्त का पैसा, जानिए क्या है वजह
यह भी पढ़ें: OMG! 100 रुपये लीटर होने वाला है पेट्रोल, डीजल भरवाने में भी छूटेंगे अब पसीने....