नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माण कंपनी वीवो ने बुधवार को अपनी वाई सीरीज में दो किफायती स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। वीवो ने वाई 20 और वाई20आई को पेश किया है और दोनों ही पुोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर द्वारा संचालित हैं। दोनों ही डिवाइस में 5000 एमएएच की बैटरी है। इन दोनों में जो सबसे बड़ा अंतर है, वह है वाई 20 18वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है, जबकि वाई 20 आई 10वॉट चार्जर के साथ आता है।
वीवो वाई 20 (4GB+64GB) को एआई ट्रिपल कैमरा सेटअप और 5000एमएएच बैटरी के साथ 12,990 रुपए में भारत में लॉन्च किया। विवो वाय20 को खरीद के लिए 28 अगस्त से ओब्सीडियन ब्लैक और डॉन व्हाइट रंगों में उपलब्ध कराया जाएगा।
वीवो इंडिया में ब्रांड रणनीति के निदेशक निपुण मार्या ने एक बयान में कहा कि वीवो की नई वाई सीरीज का मकसद उत्पादों की एक ऐसी विस्तृत श्रेणी को नवीनतम फीचर्स के साथ उपलब्ध कराना है जो अलग-अगल प्राइस रेंज में विशेष जरूरतों को पूरा करें।
स्मार्टफोन को 1600 गुना 720 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ 6.51 इंच के एचडीप्लस हैलो आईव्यू डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। यह डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जिसमें 4जीबी और 64जीबी का इंटरनल स्टोरेज है। इसमें एक साइड-फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है जिसके द्वारा फोन को महज 0.22 सेकेंड में अनलॉक किया जा सकता है।
फोन में 18वॉट के फ्लैशचार्ज तकनीक के साथ 5000एमएएच की एक शक्तिशाली बैटरी दी गई है जो कंपनी के मुताबिक एचडी फिल्म के देखने के साथ 16 घंटे और गेमिंग वगैरह के साथ 11 घंटे तक चलेगी।
डिवाइस में 13एमपी का कैमरा सेटअप है। सेल्फी के लिए आगे की ओर 8एमपी का एक कैमरा भी है। इसी के साथ कंपनी ने 5000एमएएच की बैटरी, साइड-फिंगरप्रिंट स्कैनर और एआई ट्रिपल मैक्रो कैमरा के साथ 11,490 रुपए में वाई 20 आई स्मार्टफोन भी पेश किया है। कंपनी ने बताया कि अपने पार्टनर रिटेल स्टोर्स में 3 सितंबर से इन्हें बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।