नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता वीवो ने मंगलवार को भारत में अपना नया स्मार्टफोन Y15 को लॉन्च किया। यह फोन आर्टिफिसियल इंटेलीजेंस (एआई) सक्षम ट्रिपल रियर कैमरा और 5,000एमएएच बैटरी से सुसज्जित है और इसकी कीमत 13,990 रुपए है।
डुअल सिम वाले इस स्मार्टफोन में 6.35 इंच हेलो फुलव्यू एलसीडी डिस्प्ले, 4जीबी रैम, 64जीबी इंटरनल स्टोरेज है। वीवो ने अपने एक बयान में कहा कि मेक इन इंडिया पहल को अपना समर्थन देते हुए Y15 स्मार्टफोन को वीवो के ग्रेटर नोएडा स्थित प्लांट में पूर्ण स्वदेशी तरीके से तैयार किया गया है।
13 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के ट्रिपल रियर कैमरा के साथ इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। हेलियो पी22 प्रोसेसर से सुसज्जित यह डिवाइस फनटच ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) 9 पर रन करता है, जो एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित है।
कंपनी ने कहा कि यह सभी पावर पैक्ड फीचर्स Y15 को सभी स्मूथ मल्टीमीडिया कामों के लिए प्रतिस्पर्धी कीमत पर एक आदर्श पसंद बनाते हैं। वीवो Y15 स्मार्टफोन एक्वा ब्लू और बरगंडी रेड कलर में फ्लिपकार्अ और अमेजन इंडिया के साथ ही साथ अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और सभी ऑफलाइट स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।