नई दिल्ली। स्मार्टफोन बनाने वाली चायनीज कंपनी Vivo ने अपने नए मॉडल Vivo V7 को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने सोमवार को इसकी लॉन्चिंग की घोषणा की है। इस फोन का सबसे आकर्षक फीचर इसका कैमरा बताया जा रहा है। कंपनी के मुताबिक Vivo V7 में 24 मैगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा हुआ है जिसमें ज्यादा बड़ा सेंसर है और बेहतर अपर्चर है। फोन का सेल्फी कैमरा 16 मैगा पिक्सल का है।
Vivo V7 के फीचर्स
फोन में 5.7 इंच का डिसप्ले दिया हुआ है, फ्रंट कैमरा 24 मैगा पिक्सल और रियर कैमरा 16 मैगा पिक्सल का है, फोन में फेस एक्सेस का फीचर भी है। Vivo V7 का प्रोसेसर SDM450 Octa-Core 64 Bits है, इसकी रैम 4 जीबी और स्टोरेज 64 जीबी की है, फोन की बैटरी 3000mAH क्षमता की है। फोन को Champagne Gold और Matte Black रंगों में उतारा गया है। फोन एंड्रॉयड के 7.1 नूगा वर्जन पर आधारित है।
The true show stopper in every sense, the #VivoV7 with stunning features is here to mark an everlasting impression. https://t.co/voXkSeKb9X #Experience7 #VivoIndia
Pre-book now at a store near you or on @Flipkart: https://t.co/tWROgIVLkT pic.twitter.com/YEfTbGC6MB
— Vivo India (@Vivo_India) November 20, 2017
फोन की कीमत और प्रीबुकिंग
आज से फोन की प्री बुकिंग शुरू हो चुकी है, ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट के जरिए Vivo V7 की प्री बुकिंग की जा सकती है। कंपनी ने इस फोन की कीमत 18990 रुपए निर्धारित की है। कंपनी के मुताबिक फोन पूरी तरह से भारत में ही बना है। कंपनी की तरफ से इस फोन की प्री बुकिंग पर 2000 रुपए का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।