Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. वीवो ने घटाईं Vivo V5 Plus स्‍मार्टफोन की कीमत, अब हुआ 3000 रुपए सस्‍ता

वीवो ने घटाईं Vivo V5 Plus स्‍मार्टफोन की कीमत, अब हुआ 3000 रुपए सस्‍ता

चाइनीज स्‍मार्टफोन कंपनी वीवो ने भारत में अपने लोकप्रिय फोन Vivo V5 Plus की कीमतों में भारी कटौती कर दी है। कंपनी का ये फोन अब 3000 रुपए सस्‍ता हो गया है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: July 27, 2017 17:30 IST
वीवो ने घटाईं Vivo V5 Plus स्‍मार्टफोन की कीमत, अब हुआ 3000 रुपए सस्‍ता- India TV Paisa
वीवो ने घटाईं Vivo V5 Plus स्‍मार्टफोन की कीमत, अब हुआ 3000 रुपए सस्‍ता

नई दिल्‍ली। चाइनीज स्‍मार्टफोन कंपनी वीवो ने भारत में अपने लोकप्रिय फोन Vivo V5 Plus की कीमतों में भारी कटौती कर दी है। कंपनी का ये फोन अब 3000 रुपए सस्‍ता हो गया है। आपको बता दें कि कंपनी ने इस फोन को साल की शुरुआत में लॉन्‍च किया था। लॉन्‍चिंग के वक्‍त इस फोन की कीमत 25,990 रुपए थी। लेकिन अब इसकी कीमत 22,990 रुपए रह गई है। यह ऑफर Vivo V5 Plus के गोल्‍ड और लिमिटेड एडिशन मैट ब्‍लैक कलर पर मिल रहा है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन पर 15,600 रुपए का एक्‍सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। इस प्रकार आप मात्र 7390 रुपए में इस फोन को अपना बना सकते हैं।

कंपनी ने आईपीएल के दौरान इस फोन का स्‍पेशल एडिशन लॉन्‍च किया था। फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका डुअल फ्रंट कैमरा है जो कि मून लाइट इफेक्‍ट के साथ आता है। इसका एक फ्रंट कैमरा 20 मेगापिक्सल का है वहीं दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। फोन फोनसकी बैटरी 3,055एमएएच की है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

फोन के अन्‍य स्‍पेसिफिकेशंस पर बौर करें तो Vivo V5 Plus में 5.5-इंच का फुल-एचडी डिसप्ले दिया गया है। जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल का है। फोन में 2गीगाहर्ट्ज का ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। वीवो के यह फोन 4जीबी रैम के साथ आता है। फोन की इनबिल्‍ट स्‍टोरेज 64 जीबी की है। यह डुअल सिम फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित फनटच ओएस 3.0 पर कार्य करता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement