हैदराबाद। स्मार्टफोन ब्रांड Vivo ने V5 प्लस स्मार्टफोन का सीमित संस्करण पेश किया है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के एक दशक पूरे होने के मौके पर यह संस्करण पेश किया गया है। आपको बता दें कि वीवो इस साल IPL की प्रायोजक है।
यह भी पढ़े: बढ़ते विदेशी निवेश के चलते निफ्टी छुएगा 10 हजार का स्तर, इस तेजी में ये शेयर कराएंगे कमाई
10 अप्रैल से शुरू होगी स्मार्टफोन की बिक्री
- कंपनी ने बयान में यह जानकारी दी। यह सीमित संस्करण स्मार्टफोन 10 अप्रैल से फ्लिपकार्ट, मॉडर्न टे्रड आउटलेट्स तथा वीवो स्टोर्स में उपलब्ध होगा।
लॉन्च हुआ V5 प्लस स्मार्टफोन
- बॉलीवुड अभिनेत्री सोहा अली खान ने मंगलवार को यह फोन पेश किया। इस पर वीवो आईपीएल लोगो फोन की पिछली तरफ होगा।
यह भी पढ़े: Snapdeal 10 करोड़ डॉलर जुटाने की कर रही है कोशिश, सॉफ्टबैंक और अन्य निवेशकों पर है नजर
तस्वीरों में देखिए 5,000 रुपए से कम कीमत वाले 4जी स्मार्टफोन्स
4G smartphones under 5K new
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
ये हैं Vivo V5 के स्पेसिफिकेशंस
फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Vivo वी5 प्लस में 5.5 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन रिजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है। फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। साथ ही इसमें 4 जीबी की रैम और 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित फनटच ओएस 3.0 को सपोर्ट करता है।
फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका डुअल फ्रंट कैमरा है। इसमें एक सेंसर 20 मेगापिक्सल का है और दूसरा 8 मेगापिक्सल का। वहीं इसका रियर कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। पावरबैकअप के लिए इसमें 3055 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह बैटरी फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।