नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो आज यानी 9 दिसंबर को अपना नया स्मार्टफोन वीवो वी17 भारत में लॉन्च करेगी। फोन को पावर देने के लिए 4,500 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। साथ ही वीवो वी17 में कुल 5 कैमरे मिलेंगे। वीवो वी 17 पहले से लॉन्च वीवो वी17 प्रो वेरियंट से सस्ता होगा। बता दें कि भारत में वीवो वी17 प्रो 29,990 रुपए में लॉन्च किया गया था।
पिछले दिनों इस स्मार्टफोन वीवो वी 17 के कई लीक्स सामने आए हैं। बताया जा रहा है कि वीवो वी 17 को भी वीवो वी17 प्रो की तरह केवल एक ही स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। फोन की संभावित कीमत की बात करें तो मिड-रेंज स्मार्टफोन सेगमेंट में वीवो वी17 की कीमत 20,000 रुपए के आसपास हो सकती है। वीवो वी 17 के बैक में 48 मेगापिक्सल का क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा।
वीवो वी 17 स्पेसिफिकेशन
वीवो वी 17 स्मार्टफोन में 6.44 इंच की Super Amoled डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास प्रटेक्शन के साथ होल-पंच डिस्प्ले से लैस हो सकता है। वीवो वी17 में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है।
कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो वीवो वी 17 Type C चार्जिंग जैक और 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस हो सकता है। वीवो वी17 एंड्रॉइड 9 पाई पर आधारित Funtouch OS9 के साथ आ सकता है।
वीवो वी17 के दो कलर वेरिएंट ग्लेशियर आइस और मिडनाइट ओसियन में लॉन्च किया जा सकता है। वीवो वी 17 को भारत में 6 जीबी रैम और 64GB स्टोरेज व 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च किया जा सकता है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि भारत में केवल एक ही वेरिएंट उतारा जाएगा या फिर अन्य वेरिएंट भी उतारे जा सकते हैं। सिक्योरिटी के लिए वीवो वी17 में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिए जाने की उम्मीद है।
कैमरे की बात करें तो वीवो वी 17 में कुल 5 कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए वीवो वी 17 में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। वीवो वी 17 के बैक में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेंसर, 2 मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेंसर और 2 मेगापिक्सल का ही प्रोट्रेट लेंस दिया जा सकता है।