Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. दो सेल्‍फी पॉप-अप कैमरा वाला Vivo V17 Pro जीत लेगा दिल, 8+128GB के साथ है 4100mAh बैटरी

दो सेल्‍फी पॉप-अप कैमरा वाला Vivo V17 Pro जीत लेगा दिल, 8+128GB के साथ है 4100mAh बैटरी

इस स्मार्टफोन में 6.44 इंच फुल एचडी प्लस अल्ट्राव्यू एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 2400x1080 पिक्सल है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: September 20, 2019 17:29 IST
Vivo V17 Pro with dual-selfie pop-up camera launched- India TV Paisa
Photo:VIVO V17 PRO

Vivo V17 Pro with dual-selfie pop-up camera launched

नई दिल्‍ली। चीन की स्‍मार्टफोन निर्माता वीवो ने शुक्रवार को अपना नया स्‍मार्टफोन वीवो वी17 प्रो को लॉन्‍च कर दिया है। डुअल-सेल्‍फी पॉप-अप कैमरा वाले इस फोन की कीमत भारत में 29,990 रुपए है। इस फोन के लिए प्री-ऑर्डर भी शुक्रवार से ही शुरू हो गया है और इसकी सेल 27 सितंबर से शुरू होगी।

वीवो इंडिया के डायरेक्‍टर, ब्रांड स्‍ट्रेट्जी, निपुन मारया ने कहा कि 32 मेगापिक्‍सल डुअल पॉप-अप फ्रंट कैमरा के साथ ग्राहक कम रोशनी में भी शानदार फोटो खींचने में सक्षम होंगे। एक वैश्विक टेक्‍नोलॉजी कंपनी के नाते, हमें इन्‍नोवेशन करना पसंद है और अपने उपभोक्‍ताओं के लिए नए कीर्तिमान स्‍थापित करना और एक यादगार अनुभव बनाना हमारी खासियत है।

इस स्‍मार्टफोन में 6.44 इंच फुल एचडी प्‍लस अल्‍ट्राव्‍यू एमोलेड डिस्‍प्‍ले है, जिसका स्‍क्रीन रेजोल्‍यूशन 2400x1080 पिक्‍सल है। इसका आस्‍पेक्‍ट रेश्‍यो 20:9 और स्‍क्रीन-टू-बॉडी रेश्‍यो 91.65 प्रतिशत है।

यह क्‍वालकॉम स्‍नैपड्रैगन 675 एसओसी से संचालित है और इसमें 8जीबी रैम एवं 128जीबी इंटरनल स्‍टोरेज है। कैमरे की बात करें तो, फोन में क्‍वाड रियर कैमरा है, जिसमें 48 मेगापिक्‍सल का प्राइमरी कैमरा के अलावा 2एक्‍स ऑप्‍टीकल जूम और 10एक्‍स हाइब्रिड जूम सपोर्ट के साथ 13 मेगापिक्‍सल टेलीफोटो लेंस है। इसके अलावा इसमें 8 मेगापिक्‍सल का अल्‍ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2 मेगापिक्‍सल का बोकेह कैमरा है। फ्रंट में 32 मेगापिक्‍सल कैमरा के साथ 8 मेगापिक्‍सल सुपर-वाइड एंगल कैमरा वाला डुअल पॉप-अप सेल्‍फी कैमरा है।  

फोन में 4100एमएएच की बैटरी है और यह 18वॉट डुअल-इंजन फास्‍ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। यह फोन एंड्रॉयड 9.0 पाई पर रन करता है, जो फनटच ओएस पर आधारित है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement