Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Vivo जल्‍द लॉन्‍च करेगी 5 कैमरे के साथ नया S7t स्‍मार्टफोन, डायमेनसिटी 820 प्रोसेसर से होगा लैस

Vivo जल्‍द लॉन्‍च करेगी 5 कैमरे के साथ नया S7t स्‍मार्टफोन, डायमेनसिटी 820 प्रोसेसर से होगा लैस

इसमें 4,400एमएएच की बैटरी होगी, जो 33 वाट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। यह डिवाइस कई वेरिएंट्स में आएगा।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: January 25, 2021 11:49 IST
Vivo S7t to come with Dimensity 820 processor soon- India TV Paisa
Photo:VIVOINDIA@TWITTER

Vivo S7t to come with Dimensity 820 processor soon

नई दिल्‍ली। चीन के दिग्गज स्‍मार्टफोन ब्रांड वीवो (Vivo) मीडियाटेक डायमेनसिटी 820 प्रोसेसर के साथ अपना एक नया स्‍मार्टफोन वीवो एस7टी (Vivo S7t)  को लॉन्‍च करने की तैयारियों में जुटा है। गिज्‍मोचाइना की रिपोर्ट के मुताबिक रेडमी 10एक्‍स और रेडमी 10एक्‍स प्रो के बाद वीवो एस7टी तीसरा ऐसा फोन होगा, जो मीडियाटेक डाइमेनसिटी 820 प्रोसेसर के साथ आएगा। वीवो एस7टी फोन में कुल 5 कैमरे ऑफर कर सकती है। इससे पहले कंपनी S7 5G को अगस्त 2020 और S7e 5G को नवंबर 2020 में लॉन्च कर चुकी है।

यह भी पढ़ें: आसमान छूती महंगाई से निपटने के लिए इस देश ने जारी किया 5000 रुपये का नया बैंक नोट

यह भी पढ़ें: क्रेडिट कार्ड बिल से आप हो गए हैं परेशान, तो ऐसे कराएं अपना कार्ड बंद या कैंसिल

वीवो का यह नया स्‍मार्टफोन वीवो वी20 प्रो के समान होगा, लेकिन इसमें चिपसेट अलग होगा। फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो कंपनी का यह अपकमिंग स्मार्टफोन काफी हद तक S7 जैसा रह सकता है। यह नया स्‍मार्टफोन 6.44 इंच फुल एचडी प्‍लस एमोलेड डिस्‍प्‍ले के साथ आ सकता है, जिसमें नॉच के साथ 44 मेगापिक्‍सल (वाइड), 8 मेगापिक्‍सल (अल्‍ट्रा-वाइड) डुअल सेल्‍फी कैमरा हो सकता है।

वीवो के इस नए डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है, जिसमें 64 मेगापिक्‍सल (वाइड), 8 मेगापिक्‍सल (अल्‍ट्रा-वाइड) और 2 मेगापिक्‍सल (मैक्रो) कैमरा शामिल होगा। इसमें 4,400एमएएच की बैटरी होगी, जो 33 वाट फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। यह डिवाइस कई वेरिएंट्स में आएगा। इसमें इसका बेस वेरिएंट 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्‍टोरेज वाला होगा। इसका हायर-एंड वेरिएंट 8जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्‍टोरेज वाला होगा।

S7 5G एंड्रॉयल 10 आउट ऑफ दि बॉक्‍स पर रन करता है। हालांकि, माना जा रहा है कि कंपनी S7t को एंड्रॉयड 11 ओएस के साथ मार्केट में पेश कर सकती है।

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार 15 अगस्त 2022 तक हर नागरिक को मुहैया कराएगी घर, जानिए किसे मिलेगा लाभ और कहां करें फोन

यह भी पढ़ें: आपका ATM कार्ड है बुरे वक्‍त का साथी, आप भी ले सकते हैं 2 लाख रुपये तक का फायदा

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement