नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन कंपनी वीवो ने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन वीवो एस1 को लॉन्च कर दिया है। चीन की सर्टिफिकेशन वेबसाइट टीना पर वीवो एस1 को कुछ दिन पहले ही लिस्ट किया गया था। वीवो एस1 में नॉचलेस डिस्प्ले और पॉपअप सेल्फी कैमरा है। इसमें हीलियो पी70 प्रोसेसर, फुल एचडी प्लस डिस्प्ले, ट्रिपल रियर कैमरा और डुअल सिम सपोर्ट जैसी खासियत हैं।
वीवो एस1 की कीमत
चीन के बाजार में वीवो एस1 की कीमत 2298 युआन (लगभग 24,500 रुपए) है। इस कीमत में 6जीबी रैम व 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट आएगा। वीवो एस1 फोन ब्लू और पीच पिंक कलर में उपलब्ध होगा। वीवो एस1 की प्री-बुकिंग 1 अप्रैल से और बिक्री 3 अप्रैल से शुरू होगी। वीवो एस1 भारत कब आएगा इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। लेकिन कंपनी रियलमी और शाओमी जैसी कंपनियों को टक्कर देने के लिए इस हैंडसेट को भारतीय बाजार में जरूर लॉन्च करेगी।
वीवो एस1 के स्पेसिफिकेशंस
वीवो एस1 एंड्रॉयड 9पाई पर आधारित फनटच ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। डुअल सिम वाले वीवो एस1 में 6.53 इंच का फुल एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए हैंडसेट में ओक्टाकोर मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर के साथ माली-जी72 जीपीयू और 6जीबी रैम दिया गया है।
वीवो एस1 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है और इसका अपर्चर एफ/1.78 है। 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर है, जिसका अपर्चर एफ/2.2 है। तीसरा सेंसर 5 मेगापिक्सल का है और इसका अपर्चर एफ/2.4 है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 25 मेगापिक्सल का पॉपअप फ्रंट कैमरा दिया गया है, जिसका अपर्चर एफ/2.0 है।
कनेक्टिविटी के लिए वीवो एस1 में वाईफाई, ब्लूटूथ, यूएसबी-ओटीजी, जीपीएस, ग्लोनॉस आदि शामिल है। फोन में 3940 एमएएच की बैटरी दी गई है। सुरक्षा के लिए बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर है।