नई दिल्ली। वीवो नेक्स एस और नेक्स ए के भारत में 19 जुलाई को लॉन्च होने की संभावना है। वीवो ने बुधवार को मीडिया को इनवाइट भेजकर इस नए डेवलपमेंट के बारे में जानकारी दी है। दोनों नए वीवो स्मार्टफोन को इस महीने के शुरुआत में पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ पेश किया गया था और पिछले हफ्ते ही इनकी बिक्री चीन में शुरू हुई है। पॉप-अप कैमरा सिस्टम के साथ इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 91.24 प्रतिशत है। कैमरा सिस्टम बॉडी के ऊपर स्प्रिंग-लोडेड मोटर के सहारे आता है। इन स्मार्टफोन में जोवी एआई असिस्टेंट शामिल है और यह 256जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आएंगे।
ऑफिशियल इनवाइट के मुताबिक यह स्पष्ट हो गया है कि वीवो अपने नेक्स ब्रांड को भारत में विस्तार देने जा रही है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि चीनी कंपनी भारत में अपने दोनों मॉडल एक साथ लॉन्च करेगी या अलग-अलग। अभी तक भारत में इनकी कीमत और उपलब्धता के बारे में भी कोई खुलासा नहीं किया गया है।
वीवो नेक्स एस और नेक्स ए की कीमत
वीवो नेक्स ए के 6जीबी रैम और 128 जीबी मेमोरी वेरिएंट की कीमत चीन में 3898 युआन है, जो भारतीय मुद्रा में लगभग 40,400 रुपए बैठती है। वीवो नेक्स एस के 8जीबी रैम और 128जीबी मेमोरी वेरिएंट की कीमत यहां 4498 युआन (लगभग 47,000 रुपए) है। 8जीबी रैम और 256जीबी मेमोरी वेरिएंट की कीमत 4998 युआन (लगभग 52,000 रुपए) है। ये स्मार्टफोन ब्लैक और रेड कलर ऑप्शन में आएंगे। इसका 256जीबी वेरिएंट केवल ब्लैक कलर में आएगा।
वीवो नेक्स एस और नेक्स ए के स्पेसिफिकेशंस
वीवो नेक्स एस और वीवो नेक्स ए की यूएसपी पॉप-अप कैमरा सिस्टम है, जिसमें 8 मेगापिक्सल इमेज सेंसर लगा हुआ है। दोनों फोन में 6.59 इंच फुल एचडी प्लस (1080x2316 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.3:9 है। ये फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो आधारित फनटच ओएस 4.0 पर रन करते हैं। दोनों फोन में डुअल रिअर कैमरा सेटअप है, जिसमें 12एमपी आईएमएक्स363 प्राइमरी सेंसर और फॉर-एक्सिस ओआईएस और 5एमपी सेकेंडरी सेंसर है। फोन की बैटरी 4000 एमएएच की है। डुअल सिम वीवो नेक्स एस में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर है। वीवो नेक्स ए में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर है। यह 6जीबी रैम और 128जीबी मेमोरी के साथ आएगा।