Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. VIVO ने लॉन्‍च किए प्रीमियम फीचर्स वाले दो शानदार स्‍मार्टफोन V3 और V3मैक्स

VIVO ने लॉन्‍च किए प्रीमियम फीचर्स वाले दो शानदार स्‍मार्टफोन V3 और V3मैक्स

Smartphone Maker Vivo Launched Two New smartphone in India, VIVO have premium feature such as finger Print Scanner.

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated on: April 06, 2016 13:37 IST
VIVO ने लॉन्‍च किए दो शानदार स्‍मार्टफोन V3 और V3मैक्स, कीमत 17980 और 23980 रुपए- India TV Paisa
VIVO ने लॉन्‍च किए दो शानदार स्‍मार्टफोन V3 और V3मैक्स, कीमत 17980 और 23980 रुपए

नई दिल्‍ली। चाइनीज स्‍मार्टफोन कंपनी VIVO ने भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन V3 और V3मैक्स लॉन्च किए हैं। भारत में V3 की कीमत 17,980 रुपए और V3मैक्‍स की कीमत 23,980 रुपये रखी गई है। सबसे महत्‍वपूर्ण बात यह है कि कंपनी ने पहली बार भारत में अपने किसी प्रोडक्‍ट की ग्‍लो‍बल लॉन्‍चिंग की है। वीवो के इन दोनों प्रीमियम फीचर वाले फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर के अलावा 13 मेगापिक्‍सल का कैमरा दिया गया है। कंपनी के मुताबिक इसका फिंगरप्रिंट सेंसर सबसे तेज है। साथ ही इसके स्प्लिट स्‍क्रीन फीचर्स के साथ आप मैसेजिंग के साथ मूवी का भी मजा ले सकते हैं।

जानिए क्‍या है V3 की स्‍पेसिफिकेशंस

VIVO V3 कंपनी के फनटच ओएस 2.5 पर चलता है यह एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर आधारित है। इसमें 5 इंच (720×1280 पिक्सल) का डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 616 चिपसेट, 3 जीबी रैम दिया गया है। स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरे के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (128 जीबी तक) के जरिए बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन भारत में 4जी एलटीई फ़ीचर को सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन को पावर देने का काम करेगी 2550 एमएएच की बैटरी।

तस्‍वीरों में देखिए फिंगरप्रिंट स्‍कैनर के साथ आने वाले फोन

Fingerprint Scanner

le-eco-1-sFingerprint Scanner

coolpad-note-3Fingerprint Scanner

lenovo-k4Fingerprint Scanner

coolpad-note-liteFingerprint Scanner

honor-5XFingerprint Scanner

क्‍या है V3मैक्‍स में खास

VIVO V3मैक्स के ज्यादातर स्पेसिफिकेशन वीवो वी3 वाले ही हैं। अंतर डिस्प्ले, बैटरी, मैमोरी और प्रोसेसेर में हैं। स्मार्टफोन में 5.5 इंच (1080×1920 पिक्सल) का डिस्प्ले है जिसपर 2.5डी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन दी गई है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652 चिपसेट, 4 जीबी रैम और 3000 एमएएच की बैटरी है। बाकी स्पेसिफिकेशन वीवो वी3 वाले ही हैं।

इनफोकस Bingo 10 है दुनिया का सबसे सस्‍ता मार्शमैलो स्‍मार्टफोन

इन स्‍मार्टफोन में है 32 जीबी इंटरनल मैमोरी, ये हें 12000 रुपए से सस्‍ते बेस्‍ट फोन

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement