नयी दिल्ली। यदि आप शहर में आने जाने के लिए उबर की सर्विस का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए खास अच्छी है। एप के जरिए टैक्सी बुकिंग सेवा देने वाली अमेरिकी कंपनी उबर आज से दो नई खास सर्विस शुरू की हैं। उबर ने आज एक बयान में कहा कि उसने भारत में अपने एप में दो नये फीचर जारी किए हैं, इसमें पहला है इन एप चैट और दूसरा है मल्टीपल स्टाप फीचर।
दूसरी सुविधा मल्टीपल स्टॉपेज को लेकर है। इसके तहत यात्री अनेक स्टाप के फीचर का इस्तेमाल कर सकेंगे। इससे यात्री अपने यात्रा मार्ग में अनेक जगह रुकने का विकल्प ले सकेंगे। यह फीचर्स उनके लिए बेहतर है, जिन्हें शहर में कई जगह काम है या फिर बच्चों को अलग अलग स्कूल से लेना है। हालांकि इस फीचर का इस्तेमाल यात्रा बुकिंग के समय भी किया जा सकेगा। यानी अगर उबर के यात्री को अपनी यात्रा के दौरान बीच में एक या दो जगह रुकना है तो वह स्टाप जोड़ सकता है। कंपनी का कहना है कि यात्री बीच में स्टाप में तीन मिनट से अधिक समय नहीं लगाए। अतिरिक्त समय खर्च करने पर ग्राहक को इसके लिए अलग से चार्ज देना होगा।