नई दिल्ली। भारत में तेजी से बढ़ रहे डिजिटल पेमेंट की दौड़ में अब कॉलर आईडी एप ट्रूकॉलर भी शामिल हो गया है। कंपनी अपनी यूपीआई आधारित पेमेंट सर्विस ट्रूकॉलर पे इसी साल की शुरुआत में ही शुरू कर चुकी है। वहीं अब कंपनी ने अपनी एंड्रॉयड एप पर नया फीचर पेश किया है। जिसमें कंपनी ने रिक्वेस्ट मनी का फीचर एड किया है। इस फीचर की मदद से आप नोटिफिकेशन भेज कर ट्रूकॉलर पे पर पैसे मंगा सकते हैं। कंपनी ने इसके लिए अपडेट जारी कर दिया है।
आपको बता दें कि रिक्वेसट मनी नाम का यह नया फीचर सिर्फ एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए लिए दिया गया है। इस सुविधा का इस्तेमाल करते हुए आपको जिससे पैसे प्राप्त करने हैं उसके पास आपके द्वारा एक नोटिफिकेशन जाएगा। जिस व्यक्ति के पास यह नोटिफिकेशन जाएगा उसे सिर्फ उस नोटिफिकेशन पर क्लिक करना होगा। क्लिक कर वह सीधे अपना पैसा आपको प्रेषित कर सकता हौ। आपको बता दें कि ट्रूकॉलर यूजर रजिस्टर्ड एमपिन का इस्तेमाल करके पेमेंट कर पाएंगे।
भारतीय बाजार में ईवॉलेट और डिजिटल पेमेंट की बढ़ती डिमांड को देखते हुए मार्च महीने में कॉलर आईडी एप्लिकेशन ट्रूकॉलर ने पेमेंट सर्विस शुरू की थी। कंपनी ने ये सर्विस आईसीआईसीआई बैंक के साथ साझेदारी में पेश की है। यह यूपीआई आधारित पेमेंट माध्यम पर काम करता है। इसकी मदद से यूजर बिना बैंक जाए या इंटरनेट बैंकिंग का प्रयोग कर ऐप के जरिए पैसे भेजे या रिसीव कर सकते हैं।
ट्रूकॉलर पे की बात करें तो आप इसमें वर्चुअल पेमेंट एड्रेस बना सकेंगे। जिसका इस्तेमाल किसी भी यूपीआई आधारित ट्रांजेक्शन के लिए किया जा सकता है। यहां खास बात यह है कि आपके पास आईसीआईसीआई बैंक अकाउंट होना ज़रूरी नहीं है। अगर आपका बैंक यूपीआई को सपोर्ट करता है तो आप ट्रूकॉलर पे के ज़रिए पैसे भेज या रिसीव कर पाएंगे।