Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों को दिया निर्देश, लॉकडाउन के दौरान प्रीपेड यूजर्स के प्‍लान की बढ़ाई जाए वैलेडिटी

TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों को दिया निर्देश, लॉकडाउन के दौरान प्रीपेड यूजर्स के प्‍लान की बढ़ाई जाए वैलेडिटी

ट्राई ने सभी दूरसंचार कंपनियों को लिखे पत्र में कहा है कि सभी प्रीपेड उपभोक्ताओं को लॉकडाउन के दौरान निर्बाध दूरसंचार सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए वैधता अवधि बढ़ाने सहित आवश्यक कदम उठाने की जरूरत है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : March 30, 2020 14:19 IST
TRAI to telcos Extend prepaid validity so users

TRAI to telcos Extend prepaid validity so users

नई दिल्‍ली। दूरसंचार नियामक ट्राई ने टेलीकॉम ऑपरेटर्स से कहा है कि प्रीपेड यूजर्स की वैलेडिटी अवधि को आगे बढ़ााया जाए ताकि 21 दिन के लॉकडाउन में यूजर्स को लगातार सेवाएं मिलना जारी रहें। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण ने प्रीपेड उपभोक्‍ताओं को प्राथमिक आधार पर निर्बाध दूरसंचार सेवाएं उपलब्‍ध कराने के लिए अभी तक उठाए गए कदमों की जानकारी भी दूरसंचार कंपनियों से मांगी है।  

ट्राई ने सभी दूरसंचार कंपनियों को लिखे पत्र में कहा है कि सभी प्रीपेड उपभोक्‍ताओं को लॉकडाउन के दौरान निर्बाध दूरसंचार सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए वैधता अवधि बढ़ाने सहित आवश्‍यक कदम उठाने की जरूरत है।  

कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए देश में लगाए गए 21 दिनों के लॉकडाउन में सभी कंपनियों से प्रीपेड उपभोक्‍ताओं के लिए रिचार्ज वाउचर और भुगतान विकल्‍प उपलब्‍ध कराने की बात कही है। ट्राई ने कहा है कि हालांकि, दूरसंचार सेवाओं को आवश्‍यक सेवा की श्रेणी में रखा गया है और इसे लॉकडाउन से छूट दी गई है। हालांकि लॉकडाउन से कस्‍टमर सर्विस सेंटर/प्‍वाइंट ऑफ सेल सर्विस पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है।

ट्राई ने आगे कहा है कि इस स्थिति में यह संभव है कि उन उपभोक्‍ताओं को जो ऑफालइन चैनल का उपयोग कर अपने प्रीपेड बैलेंस या वैलेडिटी को बढ़ाने वालों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है या उनकी सेवा में बाधा आ सकती है।  

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement