नई दिल्ली। आज 12 बजे HMD Global ने एक इवेंट आयोजित किया है और यहां एक स्मार्टफोन की लॉन्चिंग होने वाली है। कयास लगाए जा रहे हैं कि आज Nokia 7 भारत में लॉन्च किया जाएगा क्योंकि हाल ही में इसे चीन के बाजार में कंपनी ने लॉन्च किया था। Nokia 7 की कीमत 25,000 रुपए से 28,000 रुपए होने की उम्मीद है। हालांकि, कंपनी का एक और स्मार्टफोन Nokia 2 भी चर्चा में बना हुआ है और एक अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि आज इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग भी हो सकती है।
आपको बता दें कि Nokia 7 को चीन में दो स्टोरेज वैरिएंट्स में पेश किया गया है, जिसमें 4GB रैम वैरिएंट की कीमत 2499 युआन (लगभग 25,000 रुपए) और 6GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत 2699 युआन (लगभग 27,000 रुपए) है।
Nokia 7 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
Nokia 7 में 5.2 इंच का फुल-एचडी (1920 x 1080 पिक्सल) आईपीएस डिसप्ले दिया गया है। इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन मौज़ूद है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 64GB है जिसे जरूरत पड़ने पर 128GB जीबी माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। कंपनी ने Nokia 7 के दौ वैरिएंट्स लॉन्च किए हैं- पहला 4GB रैम से लैस है और दूसरा 6GB रैम वाला है। एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर चलने वाला यह डुअल सिम फोन हाइब्रिड सिम स्लॉट के साथ आता है। इसका मतलब है कि यूजर को दो सिम कार्ड और माइक्रोएसडी कार्ड में से एक को चुनना होगा।
Nokia 7 के कैमरे की खासियत
Nokia 7 का कैमरा Nokia 8 से बहुत अलग है। Nokia 7 में रियर हिस्से पर एक कैमरा का इस्तेमाल हुआ है। रियर हिस्से पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 16MP का कैमरा है। और फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 5MP का सेंसर है। इस फोन में भी आपको डुअल साइट फीचर यानी बोथीज लेने की सुविधा मिलेगी। इस फीचर की मदद से आप एक वक्त पर फ्रंट और रियर कैमरे से तस्वीरें व वीडियो कैप्चर कर सकते हैं। Nokia 7 में 3000 mAh की बैटरी दी गई है।
Nokia 7 में ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, ग्लोनास, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, इलेक्ट्रॉनिक कंपास, जायरोस्कोप, फिंगरप्रिंट सेंसर, हॉल सेंसर और एनएफसी इस डिवाइस का हिस्सा हैं।
यह भी पढ़ें : जियो का शानदार ऑफर, Google Pixel 2 के प्री ऑर्डर पर मिल रहा है 35000 रुपए का लाभ
यह भी पढ़ें : सस्ते में Xiaomi Mi Max 2 स्मार्टफोन खरीदने का है मौका, फ्लिपकार्ट पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस