Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. टाइटन ने बाजार में पेश की पहली स्‍मार्टवॉच JUXT, आसुस भी लेकर सबसे सस्‍ता वेयरेबल

टाइटन ने बाजार में पेश की पहली स्‍मार्टवॉच JUXT, आसुस भी लेकर सबसे सस्‍ता वेयरेबल

भारत में वियरेबल्‍स की बढ़ती डिमांड को देखते हुए टाइटन भी स्‍मार्टवॉच के बाजार में कूद गई है। भारत में अपनी पहली स्‍मार्टवॉच टाइटन JUXT पेश कर दी है।

Dharmender Chaudhary
Updated : February 12, 2016 8:12 IST
टाइटन ने बाजार में पेश की पहली स्‍मार्टवॉच JUXT, आसुस भी लेकर सबसे सस्‍ता वेयरेबल
टाइटन ने बाजार में पेश की पहली स्‍मार्टवॉच JUXT, आसुस भी लेकर सबसे सस्‍ता वेयरेबल

नई दिल्‍ली। भारत में वियरेबल्‍स की बढ़ती डिमांड को देखते हुए देश की सबसे बड़ी घड़ी निर्माता कंपनी टाइटन भी स्‍मार्टवॉच के बाजार में कूद गई है। कंपनी ने भारत में अपनी पहली स्‍मार्टवॉच टाइटन JUXT पेश कर दी है। इस घड़ी की सबसे बड़ी खासियत है कि इसका ऑपरेटिंग सिस्टम पूरी तरह से न्यूट्रल है। ऐसे में यह एंड्रॉयड या एप्पल किसी भी डिवाइस के साथ काम कर लेगी। इसके साथ ही इलेक्ट्रिॉनिक्‍स क्षेत्र की दिग्‍गज कंपनी आसुस ने भी वियरेबल्‍स के क्षेत्र में कदम रखते हुए अपनी पहली जेनवॉच 2 को भारत में लॉच कर दिया है।

यह भी पढ़ें- New Launch: एप्पल 15 मार्च को लॉन्‍च करेगा नया आईफोन 5 एसई, साथ में नए आईपैड और एप्‍पल वॉच से भी उठेगा पर्दा

किसी भी ऑपरेटिंग सिस्‍टम के साथ चलेगी टाइटन JUXT

कंपनी के मुताबिक JUXT एंड्रॉयड 4.4 और आईओएस 8.1 या उससे ऊपर के वर्जन के साथ पेयर हो जाता है। वॉच के डायल पर ओएलईडी डिस्प्ले है जिसकी मदद से कॉल्स, मैसेजिस, ई-मेल्स, सोशल मीडिया की नोटिफिकेशन्स आते हैं। ये पांच प्री टाइम जोन दिखाता है और इसमें बेसिक पेडोमीटर ट्रैकिंग फंक्शन है। यह वॉच स्टेनलैस स्टील, रोज गोल्ड और टाइटेनियम में उपलब्ध है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी एक बार चार्ज करने पर एक हफ्ते तक चलती है। स्टेनलैस स्टील मॉडल के लिए इसकी कीमत 15,995 रुपए है, रोज गोल्ड के लिए 17,995 रुपए और टाइटेनियम मॉडल के लिए 19,995 रुपए है।

तस्वीरों में देखिए अन्य वियरेबल्स

Wearable Gadget

apple-watchApple watch

lgLG watch

samsungSamsung

motoMOTO

sonySony

miMI band

fitbit-charge-hrFitbit Charge HR

goki-life-bandGOKI

jawbone-up3Jawbone

fitbitFitbit

यह भी पढ़ें- Smart living: वियरएबल्‍स गैजेट्स से हो जाएगी लाइफ ईजी, हजार रुपए में आप भी खरीद सकते हैं इन्‍हें

आसुस लेकर आई जेनवॉच 2

आसुस ने भारत में स्मार्टवॉच वियरेबल्स के सेगमेंट में एंट्री कर ली है। कंपनी ने जेनवॉच2 लॉन्च की है। सभी एंड्रॉयड वियरेबल्स में जेनवॉच 2 अब तक का सबसे सस्ता डिवाइस है। आसुस ने दो स्क्रीन की घोषणा की है एक में 1.63 इंच है और दूसरी में 1.45 इंच का स्क्रीन है। इसे एक बार एंड्रॉयड वियर एप से कंफीगर करने के बाद ये आपको कॉल्स, मैसेजिस, ई- मेल और अन्य एप की नोटिफिकेशन्स भेजता है। इसका सबसे खास फीचर है वॉयस रिकॉग्निशन। कंपनी दावा करती है कि यह 90 फीसदी तक का जो भी बोला जाता है उसे पहचान लेता है। यह एंड्रॉयड 5.1 पर काम करता है और इसमें स्टेप ट्रैकर, एसओएस टूल व वेदर एप जैसे फीचर्स भी हैं। इसमें स्नैपड्रैगन 400 प्रोसेसर, 512 एमबी रैम और 4 जीबी की स्टोरेज मेमोरी है। बैटरी बैकअप के मामले में कंपनी दो दिन तक के बैकअप का दावा करती है। इसकी बैटरी फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है जिसके कारण मात्र एक घंटे में बैटरी 0 से 100 फीसदी चार्ज हो जाती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement