नई दिल्ली। इन दिनों अधिकांश प्रीमियम स्मार्टफोन फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं। अभी तक बाजार में ओप्पो के पास ही सबसे तेज सुपरचार्जर था। लेकिन अब वह पुरानी बात हो चुकी है और शाओमी ने दुनिया का सबसे फास्ट फोन चार्जर लॉन्च करने का दावा किया है।
चीन की स्मार्टफोन और एसेसरीज निर्माता शाओमी ने हाल ही में अपने डिवाइस के लिए नया फास्ट चार्जर सुपर चार्ज टर्बो को लॉन्च करने की घोषणा की है।
ओप्पो का सुपरवूक पहले फास्ट चार्जर किंग हुआ करता था। यह 50 वाट चार्जर था जो 10 वोल्ट/5एम्पियर के साथ आता था। शाओमी का नया चार्जर 100 वाट का है, जो 20 वोल्ट/5एम्पियर के साथ आता है।
शाओमी ने नया चार्जर पेश करने के साथ ही अपने दो चार्जर को मार्केट से हटाने की घोषणा की है। कंपनी का दावा है कि उसका ये नया सुपर चार्ज टर्बो केवल 17 मिनट में स्मार्टफोन की बैटरी को फुल चार्ज कर देगा, जबकि ओप्पो का चार्जर इतनी देर में केवल 65 प्रतिशत बैटरी को ही चार्ज कर सकता है।
इतना ही नहीं शाओमी का सुपर चार्ज टर्बो 4000एमएएच डिवाइस को सपोर्ट करता है, जबकि ओप्पो का चार्जर 3700एमएएच फोन पर ही काम करता है।