Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. जून में लॉन्‍च होंगे ये 7 बेहतरीन स्‍मार्टफोन, देखिए फीचर्स और कीमतें

जून में लॉन्‍च होंगे ये 7 बेहतरीन स्‍मार्टफोन, देखिए फीचर्स और कीमतें

All major Smartphone companies are ready to launch their flagship devices in this June. India Tv Paisa Team is bringing 8 power packed smartphones for you.

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated : June 08, 2016 8:35 IST
नई दिल्‍ली। जून का महीना गैजेट्स और स्मार्टफोन के शौकीनों के लिए बेहद खास होने जा रहा है। जून के पहले सप्‍ताह में ही एलजी और सैमसंग से लेकर माइक्रोमैक्‍स जैसी कंपनियां अपने स्‍मार्टफोन लॉन्‍च कर चुकी हैं। वहीं बचे तीन सप्‍ताह में भी करीब एक दर्जन से ज्‍यादा स्‍मार्टफोन लॉन्‍च होने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इसमें से वन प्‍लस जैसी कंपनियों ने तो प्रीलॉन्‍च रजिस्‍ट्रेशन और बुकिंग भी स्‍टार्ट कर दी है। इंडिया टीवी पैसा की गैजेट टीम अपने दर्शकों के लिए इस महीने लॉन्‍च होने जा रहे इन फोन की स्‍पेसिफिकेशंस और खासियतें लेकर आई है। तो पढि़ए खबर और पसंद कीजिए अपने लिए एक बेहतरीन स्‍मार्टफोन।

Gionee S6 Pro 13 June को होगा लॉन्च

चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी जियोनी(Gionee) जल्द ही एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। इस हैंडसेट का नाम जियोनी एस6 प्रो (Gionee S6 Pro) है और इसे 13 जून को लॉन्च किया आप को बता दें कि जियोनी एस6 प्रो पिछले वर्ष नवंबर में चीन में लॉन्च किए गए जियोनी एस6 का अपग्रेडेड वर्जन है। भारत में एस6 को 19,999 रुपए में फरवरी में लॉन्च किया गया था।

Meizu 13 June को लॉन्च करेगा ब्लू चार्म मेटल 2

मोबाइल निर्माता कंपनी Meizu 13 जून को चीन के एक इवेंट में ब्लू चार्म मेटल 2 स्मार्टफोन पेश कर सकती है। माना जा रहा है कि यह फोन पिछले ब्लू चार्म मेटल का अपग्रेडिड वर्जन होगा। Meizu ब्लू चार्म मेटल 2 में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले स्क्रीन है जिसका रेजोल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल है। साथ ही स्क्रीन को सुरक्षित रखने के लिए इसमें 2.5डी कर्व्ड ग्लास भी दिया गया है। फोन में 2 जीबी रैम/ 16 जीबी स्टोरेज, 3 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज विकल्प है जिन्हें माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।

15 June को लॉन्‍च होगा वन प्‍लस 3

वनप्लस अपना अगला स्मार्टफोन OnePlus3 15 जून को ल़ॉन्च कर रही है। वनप्लस 3 के स्मार्टफोन में 5.5 इंच का डिस्प्ले स्क्रीन होगा। उम्मीद है कि यह डिजाइन के साथ मेटल फ्रेम और एनएफसी फीचर के साथ आएगा। इसमें स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर होगा और साथ ही 4जीबी व 6जीबी रैम के दो वेरिएंट में उपलब्ध होगा। वहीं 16 जीबी की जगह बेस वेरिएंट को 32 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है। फोन में 16 मेगापिक्सल रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है। इसमें एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो ऑक्सीजनओएस पर चलेगा।

इस महीने लॉन्‍च होंगे ये शानदार स्‍मार्टफोन

Smartphones In June

gioneeIndiaTV Paisa

asus (3)IndiaTV Paisa

HTCIndiaTV Paisa

lenovo (4)IndiaTV Paisa

one-plus (2)IndiaTV Paisa

meizuIndiaTV Paisa

samsung (2)IndiaTV Paisa

16 June को आएगा सैमसंग गैलेक्‍सी C5

सैमसंग अपना नया स्‍मार्टफोन गैलेक्‍सी सी5 को 16 जून को लॉन्‍च करने जा रहा है। यह फोन 22 से 25 हजार रुपए की रेंज में बाजार में आ सकता है। इस फोन में 5.2 इंच की फुल एचडी स्‍क्रीन दी गई है। साथ ही 4 जीबी रैम फोन को बेहद फुर्तीला बनाती है। स्‍टोरेज के लिए इसमें 32 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसका रियर कैमरा 16 एमपी और फ्रंट कैमरा 8 एमपी का है। इस फोन में बैकअप के लिए 2600 एमएएच की बैटरी दी गई है।

लेनोवो वाइब एक्‍स लाइट

स्‍मार्टफोन मार्केट में तेजी से बढ़ रही कंपनी लेनोवो एक्‍स3 लाइट स्‍मार्टफोन को बाजार में उतारने जा रही है। यह फोन 18 June को लॉन्‍च हो सकता है। इसकी कीमत 9 से 11 हजार के बीच हो सकती है। इसमें 2 जीबी की रैम और 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी हो सकती है। इसमें 5.5 इंच की फुल एचडी स्‍क्रीन मिलेगी। इसका रियर कैमरा 13 MP और सेल्‍फी कैमरा 5MP का है।

20 जून को आएगा आसुस जेनफोन 3

चाइनीज कंपनी आसुस की जेनफोन सीरीज का यह फोन 20 जून को लॉन्‍च हो सकता है। इसकी अनुमानित कीमत 15 से 17 हजार रुपये हो सकती है। इस फोन में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया है। इसके अलावा फोन में 3 जीबी रैम और 32 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसमें फोटोग्राफी के लिए 16MP का रियर और 8MP का सेल्‍फी कैमरा दिया गया है। इसकी बैटरी 3000 mAh की है।

एचटीसी वन एक्‍स9

ताइवान की कंपनी एचटीसी अपना नया फोन वन एक्‍स9 को 20 जून को लॉन्‍च कर सकती है। इसकी कीमत 25 से 27 हजार रुपए के बीच हो सकती है। यह फोन भी 5.5 इंच स्‍क्रीन से लैस है। इसमें 3 जीबी की रैम और 32 जीबी की रॉम दी गई है। यह फोन 13 एमपी और 5 एमपी कैमरे के कॉम्‍बिनेशन के साथ आता है। इस फोन में 3000 एमएएच की बैटरी मिलेगी।

Gionee का मैराथन एम5 प्लस भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 26,990 रुपए

सैमसंग जल्द लॉन्च करेगी Galaxy S7 Edge Injustice Edition, स्मार्टफोन को खरीदने पर मिलेगा गियर वीआर फ्री

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement